बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 से लेकर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 का नाम शामिल है. लेकिन इन सब में सैयारा अभी भी सिनेमा लवर्स की नंबर वन च्वॉइस बनी हुई है. हालांकि फैंस के लिए एक गुड न्यूज यह है कि सैयारा के अलावा भी एक फिल्म ऐसी है, जो दर्शकों का दिल जीत रही है. यह है एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा, जो भारत की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है. वहीं 8 दिनों में फिल्म ने बजट के कई गुना कमाई की है.
होमबले फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस की जानकारी देते हुए मेकर्स ने पोस्ट शेयर किया है. कैप्शन में लिखा, दिव्य गर्जना पूरे देश में गूंज उठी है. #महावतारनरसिम्हा ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, सिर्फ़ 8 दिनों में 60.5 करोड़ से ज़्यादा की कमाई करके यह भारत की अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फ़िल्म बन गई है.
अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसका कुल बजट करीब 15 करोड़ रुपये है और यह फिल्म सैयारा को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है. फिल्म ने भारत में 52.45 करोड़ की कमाई की है. रही है.
बता दें, यह फिल्म भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार और प्रह्लाद की भक्ति की कहानी को खूबसूरती से पेश करती है. इसकी शानदार कहानी और दमदार एनिमेशन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रहा है. वहीं बच्चों को यह काफी पसंद आ रहे हैं.