74 साल पहले राज कपूर नरगिस की फिल्म का इस तरह हुआ था प्रीमियर शो, पूरी स्टार कास्ट हुई थी शामिल, पीछे बैठे बच्चे को पहचाना?

आज की तरह, उस दौर में फिल्मों का प्रीमियर बहुत भव्य या किसी प्रमोशनल इवेंट की तरह नहीं हुआ करता था. बल्कि बहुत साधारण तरीके से ऑर्गेनाइज होता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Raj Kapoor Nargis film 74 साल पहले राज कपूर नरगिस की फिल्म का इस तरह हुआ था प्रीमियर शो
नई दिल्ली:

राज कपूर और नरगिस ने हिंदी फिल्मी दुनिया को एक से बढ़ कर एक मूवीज दी हैं. उनकी फिल्म का ऐलान होने के बाद दर्शक फिल्म रिलीज होने का इंतजार किया करते थे. उस दौर में भी फिल्म सबके लिए रिलीज होने से पहले उसका प्रीमियर शो करने का चलन था. लेकिन आज की तरह, उस दौर में फिल्मों का प्रीमियर बहुत भव्य या किसी प्रमोशनल इवेंट की तरह नहीं हुआ करता था. बल्कि बहुत साधारण तरीके से ऑर्गेनाइज होता था. राज कपूर और नरगिस की 74 साल पहले रिलीज हुई एक फिल्म का प्रीमियर शो इसी सादगी के साथ ऑर्गेनाइज हुआ.

एक साथ दिखी पूरी कास्ट

इस फिल्म का नाम था आवारा. जो रिलीज हुई थी साल 1951 में. इस फिल्म में राज कपूर और नरगिस लीड रोल में थे. बॉलीवुड ट्रिविया पिक नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने इस फिल्म के प्रीमियर से जुड़ी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में आपको सबसे आगे राज कपूर बैठे दिख जाएंगे. जिनके गले में माला भी डली है. उनके ठीक पीछे सिर पर दुपट्टा डाले नरगिस बैठी हैं. जो फिल्म की हीरोइन थी. नरगिस के बगल में आप गौर से देखेंगे तो आपको लता मंगेशकर नजर आएंगी. जिन्होंने फिल्म के गानों को अपनी आवाज थी. इसके अलावा भी फिल्म की स्टार कास्ट से जुड़े की लोग इस पिक में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

पीछे बैठे बच्चे को पहचाना क्या?

इसी पिक में सबसे पीछे की पंक्ति में एक बच्चा बैठा नजर आएगा. क्या आपने उस बच्चे को पहचाना. गाल पर हाथ रख कर बैठा ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि शशि कपूर हैं जो राज कपूर के छोटे भाई हैं. फिल्म आवारा में शशि कपूर ने राज कपूर के बचपन का किरदार अदा किया था. इस किरदार का नाम था राज या फिर राजू. इसलिए शशि कपूर भी इस प्रीमियर में बतौर फिल्म कास्ट ही पहुंचे थे. उनके अलावा फिल्म में राज कपूर के पिता पृथ्वी राज कपूर ने भी फिल्म में जज रघुनाथ का रोल अदा किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: Muzaffarnagar में क्यों लाठी डंडे और पत्थरबाजी | News Headquarters
Topics mentioned in this article