देश की ऐसी कमाऊ फिल्म, जिसने किया था 6000% का प्रॉफिट, धराशायी हो गई थीं बाहुबली, स्त्री 2, गदर 2 जैसी फिल्में

आमिर खान हर बार अपनी फिल्मों से लोगों को इंप्रेस कर देते हैं. एक बार वो ऐसी फिल्म लेकर आए थे जिसने बॉक्स ऑफिस पर बजट से 6000 परसेंट का कलेक्शन किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर खान की इस फिल्म ने किया था 6000% का प्रॉफिट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं, जो अपनी कहानी से लोगों का दिल जीत लेती हैं. ये कहानियां ऑडियन्स के जब दिल को छू जाती हैं तो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर डालती हैं. ऐसी ही एक फिल्म आमिर खान (Aamir Khan) लेकर आए थे, जिसमें 16 साल की एक लड़की की कहानी दिखाई गई थी, जो अपनी आवाज से सुपरस्टार बन जाती है. इस फिल्म का नाम सीक्रेट सुपरस्टार (Secret Superstar) है. सीक्रेट सुपरस्टार को इंडिया ही नहीं वर्ल्डवाइड भी पसंद किया गया था. फिल्म के कलेक्शन के प्रॉफिट की जानकारी अगर आपको मिलेगी तो आप बिल्कुल चौंक जाएंगे.

6000 परसेंट मुनाफा

सीक्रेट सुपरस्टार (Secret Superstar Box Office Collection) की बात करें ये फिल्म साल 2017 में आई थी. फिल्म को अद्वेत चंदन ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म इस वजह से खास बन गई थी क्योंकि इसे आमिर खान ने प्रोड्यूस किया था. ये फिल्म सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. मगर इसने शानदार कलेक्शन किया था. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने 64 करोड़ का कारोबार किया था और ग्रॉस कलेक्शन 90 करोड़ था. फिल्म को वर्ल्डवाइड बहुत फायदा हुआ था.

किया इतने करोड़ का बिजनेस 

सीक्रेट सुपरस्टार को जब चीन में रिलीज किया गया था उसके बाद फिल्म का कलेक्शन ऐसा पलटा था कि हर कोई देखता रह गया था. फिल्म ने बेहतरीन कलेक्शन किया था. जायरा वसीम की इस फिल्म ने फिर 900 करोड़ का कलेक्शन वर्ल्डवाइड कर डाला था. सीक्रेट सुपरस्टार की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें आमिर खान, जायरा वसीम, महर विज, तीर्थ शर्मा, राज अर्जुन अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म को जिसने भी देखा हमेशा पसंद किया. जायरा वसीम सीक्रेट सुपरस्टार से पहले आमिर खान के साथ दंगल में काम कर चुकी थीं. उनकी ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी. दंगल ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Delhi Police ने London में बैठे Gangster Kapil Sangwan के 7 शूटरों को किया गिरफ्तार, बड़ी गैंगवार टली
Topics mentioned in this article