बॉलीवुड की ये है सबसे अमीर फैमिली, 5259 करोड़ रुपए है नेटवर्थ, एक बेटा अकेले ही कमाता है 2000 करोड़

सलमान खान, खान परिवार के नाम पर दर्ज प्रॉपर्टी के पचास फीसदी के अकेले मालिक हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की नेटवर्थ 2000 करोड़ रु. है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
खान खानदान है बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड का खानदान यानी कि सलीम खान का परिवार बरसों से बॉलीवुड में एक्टिव है. सलीम खान से शुरु हुआ बॉलीवुड का सफर अब उनकी तीसरी पीढ़ी तक पहुंच चुका है. सलमान खान के पिता सलीम खान बॉलीवुड के मशहूर राइटर रहे हैं. जिनकी कलम से कई हिट फिल्मों की कहानियां निकली है. जाहिर है हिट लेखक और हिट एक्टर्स से भरापूरा ये परिवार धन संपत्ति के मामले में भी किसी से कम नहीं होगा. इस परिवार की कुल प्रॉपर्टी के बारे में सुनकर आप चौंक जाएंगे. उससे भी ज्यादा हैरानी आपको ये जानकर होगी कि सलमान खान अपने दोनों भाइयों की कुल संपत्ति पर अकेले ही भारी पड़ते हैं. पिता सलीम खान भी इस मामले में उनसे आगे हैं.

सलमान खान की कुल प्रॉपर्टी

सलमान खान, खान परिवार के नाम पर दर्ज प्रॉपर्टी के पचास फीसदी के अकेले मालिक हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की नेटवर्थ 2000 करोड़ रु. है. इस रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि सही सही आंकलन करें तो उनकी संपत्ति 2916 करोड़ रु. है. इस रिपोर्ट के मुताबिक पूरे खान परिवार की मिली जुली नेटवर्थ कुल 5259 करोड़ रु. है. जिसमें से सिर्फ सलमान खान के नाम पर दर्ज हिस्सा निकालकर कर केलकुलेट किया जाए तो वो 5259 करोड़ रु. होता है.

दोनों सगे भाइयों पर भारी सलमान

इसके अलावा खान परिवार के दूसरे सदस्यों की बात करें तो सलमान खान के दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान नेटवर्थ के मामले में उनसे बहुत पीछे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की संपत्ति मिलाकर उनकी नेटवर्थ 9 सौ करोड़ रु होती है. इसमें अरबाज खान की नेटवर्थ 500 करोड़ रु. और सोहेल खान की नेटवर्थ 333 करोड़ रु. है इस मामले में उनके पिता सलीम खान भी उनसे दोनों से ज्यादा आगे हैं. उनकी नेटवर्थ 1000 करोड़ रु. है. जो सलमा खान, हेलन और उनके बच्चों में बराबरी से बंटेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article