यह डिजास्टर है... सुपरस्टार ने अपनी ही फिल्म को देखने के बाद कही थी ये बात, 52 करोड़ ओपनिंग के बाद सिनेमाघरों में पसरा सन्नाटा

बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक, जिसका बजट 300 करोड़ था. वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. वहीं एक्टर ने इसकी भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
disaster Movie: हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म में से एक, दिवाली पर निकला दिवाला
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर 2018 को रिलीज हुई थी.
  • फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये था.
  • आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने पहली बार साथ काम किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

तीन सुपरस्टार, 300 करोड़ का बजट, 52 करोड़ की ओपनिंग करने वाली वो फिल्म, जिसे बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में एक कहा जाता है. वह बॉक्स ऑफिस पर ऐसी फ्लॉप हुई की दोबारा मेकर्स को ही नहीं एक्टर को माफी मांगनी पड़ी. इतना ही नहीं तीन दिनों बाद ही फिल्म देखने वालों की गिनती इतनी कम हुई कि सिनेमाघरों में सन्नाटा पसर गया. हम बात कर रहे हैं 8 नवंबर 2018 में रिलीज हुई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की, जिसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आए थे. इस तिगड़ी को लेकर फैंस के बीच उत्साह देखा गया. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म औंधे मुंह गिरी. वहीं अब इसी फिल्म को लेकर आमिर खान ने बताया कि उन्होंने फिल्म देखते ही आदित्य चोपड़ा को कहा था कि यह डिजास्टर है. 

ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान की स्क्रिप्ट के बारे में बात करते हुए, आमिर ने खुलकर अपनी निराशा शेयर की, उन्होंने कहा, "मूल ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की स्क्रिप्ट जिस पर मैंने सहमति जताई थी, वह कभी नहीं बनी, इसमें लगातार बदलाव होते रहे. आम तौर पर, मैं इसे स्वीकार नहीं करता. लेकिन मैं विक्टर और आदि के साथ पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. मैंने आदि से कहा, "यहां तक, मैं तुम्हारे साथ हूं. लेकिन फिल्म देखने के बाद, हम अलग-अलग सोच रखते थे. जहां तक ​​मैं था यह एक डिजास्टर है. मैंने आदि से कहा, पिक्चर पानी तक नहीं मांगेगी".

Advertisement

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की बात करें तो 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन साथ आए ते. जबकि फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य ने किया था. यह एक एतिहासिक ड्रामा थी, जिसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म ने रिलीज होते ही 52 करोड़ की ओपनिंग की. जबकि निगेटिव रिव्यू दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को मिले. हालांकि फिल्म ने 327 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन अपने नाम किया. जबकि भारत में 151 करोड़ की कमाई ही फिल्म हासिल कर पाई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tesla Launch In India: विधान भवन में Eknath Shinde ने खुद चलाई Elon Musk की टेस्ला कार | NDTV
Topics mentioned in this article