समंदर सी नीली आंखों वाली इस अभिनेत्री की खूबसूरती की चर्चा देश ही नहीं दुनिया भर में हैं, इन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता है और उनकी आंखें दुनिया की सबसे खूबसूरत आंखें मानी जाती हैं. आपकी ये फेवरेट एक्ट्रेस बचपन से ही परी जैसी नजर आती थीं. तस्वीर में दिख रही ये बच्ची विश्व सुंदरी तो रह ही चुकी हैं, आज भी पृथ्वी पर मौजूद सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिनी जाती हैं. बॉलीवुड में इस अभिनेत्री ने अपने अभिनय के दम पर धमाल मचाया और इनका नाता बच्चन परिवार से है. क्या आपने इस अभिनेत्री को पहचाना? प्यारी सी ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय बच्चन हैं.
कॉलेज के समय से ही ऐश्वर्या को मॉडलिंग का शौक था और उन्होंने उसी समय से मॉडलिंग और ऐड फिल्म में करना शुरू कर दिया था. 1994 में वह मिस वर्ल्ड बनी. ऐश्वर्या राय बच्चन ने 1997 में तमिल फिल्म 'इरुवर' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसी साल उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'और प्यार हो गया' भी रिलीज हुई. भले उनकी ये फिल्म बहुत ज्यादा सफल साबित नहीं हुई लेकिन ऐश्वर्या के काम को नोटिस किया गया.
फिल्म गुरु के सेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन का प्यार परवान चढ़ा और इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. 2007 में ऐश्वर्या और अभिषेक की ग्रैंड वेडिंग हुई. ऐश्वर्या और अभिषेक आज बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल हैं. ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ वह एक खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं. ऐश्वर्या, हमेशा आराध्या के साथ रहती हैं. अक्सर बेटी के साथ वह खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं.