तस्वीर में दिख रही ये मासूम बच्ची आज है बॉलीवुड की सुपरस्टार, जल्द कपूर परिवार को देगी खुशखबरी, पहचाना क्या ?

ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दिख रही ये छोटी मासूम बच्ची आज बॉलीवुड के साथ ही साउथ सिनेमा और हॉलीवुड में भी अपना नाम कमा चुकी है. बता दें कि मात्र 29 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने अपनी कई हिट फिल्में दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
तस्वीर में दिख रही ये मासूम बच्ची आज है कपूर खानदान की जान
नई दिल्ली:

ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दिख रही ये छोटी मासूम बच्ची आज बॉलीवुड के साथ ही साउथ सिनेमा और हॉलीवुड में भी अपना नाम कमा चुकी है. बता दें कि मात्र 29 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने अपनी कई हिट फिल्में दी हैं. कम उम्र में ही फैन्स और सितारों के दिलों में छाने वाली ये एक्ट्रेस अब जल्द ही मां भी बनने वाली हैं. जी हां, इनके बेबी बंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं. बता दें कि ये सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि कपूर खानदान की जान हैं. 

अपनी क्यूटनेस से फैन्स को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट हैं. बता दें कि यह आलिया के बचपन की तस्वीर है. इस तस्वीर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि आलिया भट्ट 5 साल की होंगी. प्रेगनेंसी के दौरान आलिया की बचपन की तस्वीरें देखना फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. वहीं फैन्स उम्मीद भी लगा रहे हैं कि आलिया और रणबीर का बेबी उनकी तरह ही क्यूट होगा. 

Bollywood Star

काम की बात करें तो 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से फिल्मों में डेब्यू करने करने के बाद आलिया अपने आपको और आगे लेकर आईं.  'टू स्टेट', 'राजी', 'गली बॉय', 'कलंक', 'बद्री की दुल्हनिया', 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'गंगुबाई काठियावाड़ी', 'आरआरआर' जैसी कई बड़ी फिल्मों में वे नजर आ चुकी हैं. बता दें कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और उनकी हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' बड़ी फिल्में जल्द आएंगी वहीं उनकी 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म रिलीज होने को तैयार है. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर हैं. जो 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. 
 

Advertisement

VIDEO: Ganesh Chaturthi 2022: आयुष शर्मा ने फोटोग्राफरों को बांटा प्रसाद

Featured Video Of The Day
Trump Announces NewTariffs: आज से लागू हुआ US का 26% टैरिफ, Indian Textile Sector पर कितना असर?