मम्मी की गोद में नजर आ रही यह मासूम बच्ची आज है बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर, नाम बताया तो कहलाएंगे चैंपियन

फोटो में नजर आ रही यह नन्ही बच्चा बॉलीवुड में शानदार गानों में अपनी आवाज दे चुकी हैं और बॉलीवुड की दिग्गज गायिका मानी जाती हैं. नाम बताएं तो जानें...

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फोटो में बताएं कौन है यह सिंगर
नई दिल्ली:

श्रेया घोषाल बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर हैं जो अपनी सुरीली आवाज से सीधा लोगों के दिलों तक पहुंचती हैं.  श्रेया घोषाल का जन्म 12 मार्च 1984 को वेस्ट बंगाल में हुआ लेकिन वो राजस्थान में पली बढ़ीं. बॉलीवुड में बेहद सुरीली आवाज के चलते श्रेया घोषाल को मेलोडी क्वीन के नाम से भी  पहचाना जाता है. श्रेया घोषाल अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं बयां करती रहती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए श्रेया घोषाल ने अपनी मां के जन्मदिन पर बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. 

विश्वजीत घोषाल और शर्मिष्ठा घोषाल की बेटी श्रेया पूरी दुनिया में अपनी आवाज का जादू बिखेर रही हैं. लेकिन शायद ये कुछ ही लोगों को पता होगा कि श्रेया घोषाल ने अपने संगीत की पहली शिक्षा अपनी मां शर्मिष्ठा घोषाल से ही ली है. आज श्रेया घोषाल की मां शर्मिष्ठा घोषाल का जन्मदिन है. इस खास दिन अपनी मां को बर्थ डे विश करते हुए श्रेया घोषाल ने इंस्टाग्राम के जरिए मां के साथ बचपन की एक बेहद प्यारी सी तस्वीर साझा की है.  इस तस्वीर में लाल कलर की साड़ी पहने हुए मां शर्मिष्ठा घोषाल की गोद में छोटी सी प्यारी सी श्रेया नजर आ रही हैं.  बेटी को गले से लगाई हुई इस तस्वीर को देखकर कोई भी भावुक हो सकता है.

Advertisement

इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्यारी मां के लिए श्रेया घोषाल ने बहुत ही इमोशनल नोट भी लिखा है.  श्रेया ने लिखा, ' मां तुम होती हो तो सब अच्छा होता है. हैप्पी बर्थडे. मेरी गुरु, मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरी स्ट्रेंथ, मेरा दिल, मेरी अंतरात्मा. आप मेरी सब कुछ हैं और आपका छोटा सा देव्यान बहुत खुशनसीब है अपनी 'Dimma' को पाकर. हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं'. सोशल मीडिया पर श्रेया घोषाल का मां के लिए लिखा ये इमोशनल नोट सभी का दिल छू रहा है. दीया मिर्जा,जानकी पारेख मेहता समेत कई सेलिब्रिटीज श्रेया की मां शर्मिष्ठा घोषाल को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इसके अलावा फैंस भी शर्मिष्ठा घोषाल को बर्थडे विश कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Death: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था 90वां जन्मदिन