कभी खाने तक के नहीं थे पैसे, अब 100 करोड़ की मालकिन, इस एक्ट्रेस की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से नहीं कम

कभी कैमरे से झिझकने वाली ये बच्ची अब कैमरे के सामने सबसे ज्यादा कॉन्फिडेंट दिखती है. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, इनकी अदाओं के चर्चे हर तरफ हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कभी तंगहाली में गुजरे दिन आज साउथ की टॉप एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

गुलाबी रंग की फ्रॉक, मासूम सी मुस्कान और आंखों में ढेर सारी शरारतें लिए नजर आ रही ये नन्हीं परी आज करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुकी है. कभी कैमरे से झिझकने वाली ये बच्ची अब कैमरे के सामने सबसे ज्यादा कॉन्फिडेंट दिखती है. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, इनकी अदाओं के चर्चे हर तरफ हैं. लेकिन क्या आप पहचान सकते हैं कि ये छोटी सी बच्ची आज की कौन सी सुपरस्टार है, जिसकी असल जिंदगी की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

कौन है ये नन्हीं परी?

अगर आप अब तक समझ नहीं पाए हैं तो हम आपको बता दें कि ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि साउथ की टॉप एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु हैं.  ये नाम साउथ की सबसे सक्सेसफुल और पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास खाने तक के लिए पैसे नहीं थे. किसी ने नहीं सोचा था कि एक मिडिल क्लास लड़की कभी ग्लैमर वर्ल्ड की चमचमाती रोशनी में खुद को इतना ऊंचा उठा पाएगी.

घर के हालात ने मोड़ा मॉडलिंग की ओर
28 अप्रैल 1987 को केरल के अलाप्पुझा में जन्मी सामंथा का असली नाम यशोदा है. उनके पिता तेलुगु और मां मलयाली हैं. बचपन चेन्नई में बीता और पढ़ाई भी यहीं हुई. 12वीं के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर हो चुकी थी कि आगे की पढ़ाई का खर्च उठाना मुश्किल हो गया. ऐसे में सामंथा ने मॉडलिंग शुरू की ताकि खुद का खर्च उठा सकें.

एक तस्वीर ने बदल दी किस्मत
मॉडलिंग के दिनों में ही फोटोग्राफर और फिल्ममेकर रवि वर्मन की नजर सामंथा पर पड़ी. उन्होंने तुरंत सामंथा को फिल्म ‘ये माया चेसावे' के लिए सिलेक्ट कर लिया. ये मौका सामंथा के लिए लाइफ-चेंजिंग साबित हुआ. फिल्म हिट रही और पहली ही फिल्म में उन्हें दर्शकों का प्यार और क्रिटिक्स की सराहना मिली.

जब 'ऊ अंटावा' ने रच दिया इतिहास
पुष्पा के ‘ऊ अंटावा' गाने ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया. ये सामंथा का पहला आइटम नंबर था, जिसे उन्होंने करने से पहले कई बार मना किया. लेकिन जब अल्लू अर्जुन ने उन्हें मनाया, तो उन्होंने हां कहा और नतीजा ये रहा कि गाना सुपरहिट हो गया और उनका अंदाज़ यादगार.

Advertisement

बीमारी ने दी बड़ी चुनौती, फिर भी नहीं रुकी सामंथा
2012 में एक ऐसा वक्त भी आया जब सामंथा को एक इम्यूनिटी डिसऑर्डर हो गया. इस वजह से उन्हें दो बड़ी फिल्मों मणिरत्नम की 'कडल' और शंकर की 'आई' से बाहर होना पड़ा. हालत इतनी खराब थी कि उन्हें फिल्मों से कुछ वक्त का ब्रेक लेना पड़ा.लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.आज सामंथा न सिर्फ एक एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक सक्सेसफुल बिज़नेसवुमन और ब्रांड फेस भी हैं. उनकी नेट वर्थ 100 करोड़ के करीब है और उनके नाम पर कई एड कैंपेन और फैशन लेबल हैं. उनकी हर फिल्म, हर गाना, हर स्टाइल स्टेटमेंट ट्रेंड बन जाता है.


 

Featured Video Of The Day
BMC Election Results : BMC चुनाव में जीत के बाद खूब गरजे Devendra Fadnavis | Maharashtra News