दीवाली पर आई भारत की ये सबसे महंगी फिल्म, सिनेमाघरों में पसरा सन्नाटा, मांगे गए रिफंड, सुपरस्टार को मांगनी पड़ी माफी

India's most expensive Flop film: कुछ साल पहले दीवाली के मौके पर आई इस भारत की सबसे महंगी फिल्म के सिनेमाघरों में आने पर थियेटर खाली पड़ गए थे. वहीं टिकट के पैसे रिफंड करने की मांग भी की गई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दीवाली पर आई सबसे महंगी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हुई थी फ्लॉप
नई दिल्ली:

दीवाली वीकेंड्स हमेशा सुपरस्टार्स की फिल्मों के लिए रिजर्व रहते हैं. वहीं इस वीकेंड अजय देवगन की मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 की चर्चा सुनने को मिल रही है. वहीं दोनों ही फिल्मों की जबरदस्त ओपनिंग देखने को मिली है. लेकिन क्या आप जानते एक दीवाली वीकेंड ऐसा भी था. जब सिनेमाघरों में सन्नाटा पसरा पड़ा था. वहीं इसके कारण टिकटों के रिफंड की मांग भी उठी थी. इसके चलते फिल्म ना अपना महंगा बजट वसूल पाई और ना ही दर्शकों के दिलों में जगह बना पाई और सुपरस्टार की सबसे बड़ी डिजास्टर बन गई. 

इस फिल्म में 3 सुपरस्टार्स थे, जिसके चलते फिल्म का बजट 300 करोड़ का था. नहीं पहचाना. यह 2018 में आई विजय कृष्णा आचार्य द्वारा निर्देशित ठग्स ऑफ हिंदोस्तान है, जिसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ लीड रोल में नजर आए थे. यह पहली बार था जब बिग बी और मिस्टर परफेक्शनिस्ट थे. 

फिल्म ने 52 करोड़ की ओपनिंग करके रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की. लेकिन इसके बाद जैसे गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. बुरे रिव्यू और नेगेटिव पब्लिसिटी के कारण चौथे दिन फिल्म की कमाई 6 करोड़ जा पहुंची और हर दिन के साथ आंकड़ा गिरता चला गया. आखिर में फिल्म ने 151 करोड़ का नेट कलेक्शन भारत में हासिल किया. जबकि 322 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन हुआ, जो कि बजट को देखा जाए तो काफी निराशाजनक था. वहीं दूसरे हफ्ते में प्रदर्शक अपने नुकसान के लिए यशराज फ़िल्म्स - फ़िल्म के निर्माता - और आमिर ख़ान को दोषी ठहरा रहे थे क्योंकि भारत भर में कई शो खाली जा रहे थे.

इसके बाद 2019 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर आमिर खान ने माफी मांगते हुए फिल्म के डूबने की पूरी जिम्मेदारी ली और कहा, "मैंने हमेशा अपने काम के लिए खुद को जिम्मेदार महसूस किया है, लेकिन पिछले 18-19 सालों में, मेरी कोई भी फिल्म अच्छी नहीं चली, इसलिए लोगों को लगा होगा कि मैं पहली बार ऐसा कर रहा हूं और खास तौर पर इसलिए क्योंकि यह एक मचअवेटेड फिल्म थी. लोगों को इससे बहुत उम्मीदें थीं, इसलिए मुझे बहुत दुख हुआ और हम गलत साबित हुए. मुझे इमोशनली लगा कि मुझे इस बारे में बात करनी चाहिए और उम्मीदों पर खरा न उतरने के लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए."

Featured Video Of The Day
UP Plane News: प्राइवेट प्लेन Runway से फिसलकर झाड़ियों में घुसा..यूपी में विमान हादसा होते-होते बचा