'द डिप्लोमैट' से 30 साल पहले तालिबान से बच निकली थी यह भारतीय महिला, जानिए पूरी कहानी

जॉन अब्राहम स्टारर मूवी 'द डिप्लोमैट' 14 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की कहानी एक भारतीय लड़की उजमा अहमद पर आधारित है, जिसे भारतीय डिप्लोमैट पाकिस्तान से बचाकर भारत वापस लाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तालिबान से भाग निकली थी यह भारतीय महिला
नई दिल्ली:

जॉन अब्राहम स्टारर मूवी 'द डिप्लोमैट' 14 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की कहानी एक भारतीय लड़की उजमा अहमद पर आधारित है, जिसे भारतीय डिप्लोमैट पाकिस्तान से बचाकर भारत वापस लाते हैं. हालांकि, यह पहली घटना नहीं है, जब कोई भारतीय महिला विषम परिस्थितियों को पार करते हुए सफलतापूर्वक भारत लौटी हो. उजमा से करीब 22 साल पहले सुष्मिता बनर्जी तालिबानी प्रताड़ना के जाल को तोड़ते हुए तीसरी कोशिश में सही सलामत वापस भारत लौटने में कामयाब हुई थी.

कोलकाता की रहने वाली सुष्मिता बनर्जी को थियेटर रिहर्सल के दौरान अफगानी मनीलेंडर जांबाज खान से प्यार हो गया. यह 1986 की बात है जब कुछ ही मुलाकातों में सुष्मिता अपना दिल जांबाज खान को दे बैठी. स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत दोनों ने 2 मार्च 1988 को शादी कर ली. शादी के बाद सुष्मिता अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत में अपने पति के साथ रहने लगी लेकिन तीन साल के अंदर जांबाज अपने मनीलेंडिंग काम के चलते पत्नी को कुछ भी बताए बिना वापस भारत आ गया.

ससुरालवालों ने किया प्रताड़ित

सुष्मिता जब अफगानिस्तान में अपने पति के घर पहुंची तो पता चला कि वह जांबाज खान की दूसरी पत्नी है. सुष्मिता से करीब 10 साल पहले जांबाज गुलगुट्टी नाम की महिला से शादी कर चुका था. पति के जाने के बाद सुष्मिता के सास-ससुर और तीन देवरों ने उसे शारीरिक और मानसिक दोनों स्तर पर काफी प्रताड़ित किया, जिससे तंग होकर उसने अपने देश वापस लौटने का मन बना लिया. हालांकि, यह इतना आसान नहीं था. दो असफल कोशिशों के बाद तीसरी बार में सुष्मिता को सफलता हासिल हुई.

Advertisement

इस तरह बच निकली सुष्मिता

गांव के एक शुभचिंतक की मदद से सुष्मिता ने जीप का इंतजाम कर पाकिस्तान के इस्लामाबाद तक पहुंचने का बंदोबस्त किया. इस्लामाबाद पहुंच कर उसने भारतीय हाई कमिशन का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसे बड़ा झटका लगा क्योंकि कमिशन ने उसे वापस तालिबान को सौंप दिया. सुष्मिता ने हिम्मत नहीं हारी और एक बार फिर वहां से भागने का प्लान बनाया. उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि दूसरी बार वह पूरी रात भागती रही, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. तालिबान ने सुष्मिता के खिलाफ फतवा जारी कर दिया और 22 जुलाई 1995 को उनकी मौत होने ही वाली थी.

Advertisement

एके 47 से दो तालिबानियों को मार गिराया

गांव के प्रमुख चाचा ने तीसरी बार तालिबान से बच निकलने में सुष्मिता की मदद की. सुष्मिता ने अपने संस्मरण में लिखा था कि तीसरी बार वहां से निकलने के दौरान उन्होंने एके-47 उठाया और तीन तालिबानियों को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद चाचा ने एक जीप से काबुल तक पहुंचने में सुष्मिता की मदद की. काबुल पहुंचते-पहुंचते सुष्मिता को तालिबानियों ने गिरफ्तार कर लिया. 15 सदस्यीय ग्रुप सुष्मिता से पूरी रात पूछताछ करता रहा. वह तालिबानियों को भारतीय होने की बात और इस हक से देश वापसी के अधिकार को लेकर मनाने में कामयाब रही. अगली सुबह उसे भारतीय दूतावास ले जाया गया, जिसके बाद वह सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और फिर अपने होम टाउन कोलकाता पहुंची.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Salman Khan की घड़ी को लेकर हुआ विवाद, राम मंदिर की तस्वीर देख भड़के मौलाना | Ram Mandir Watch