दो सीजन 12 एपिसोड, नेटफ्लिक्स की इस 8.5 रेटिंग वाली हिंदी क्राइम सीरीज की रिसर्च में लगे 7 साल, जीते कई इंटरनेशनल अवॉर्ड

ये वेब सीरीज सच्ची घटना पर बनी थी और इसकी रिसर्च करने में डायरेक्टर को छह साल लग गए थे. उसी का परिणाम था की वेबसीरीज ने ढेर सारे अवार्ड जीते.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
This hindi crime web series won international emmy awards: इस क्राइम सीरीज की रिसर्च में लगे थे छह साल
नई दिल्ली:

ओटीटी के जमाने में कई तरह की ड्रामा सीरीज आ रही हैं जिन्होंने अपने कंटेंट के बल पर लोगों के दिलों पर राज किया है. खासतौर पर क्राइम थ्रिलर सीरीज बहुत ही पॉपुलर रही हैं. ऐसी ही एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसके दो सीजन जबरदस्त रूप से हिट रहे हैं. उसने अपनी पॉपुलैरिटी के दम पर 8.5 की रेटिंग  पाई और यहां तक कि एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड भी अपनी झोली में डाला. जी हां, बात हो रही है 2019 में पहले सीजन के साथ ऑडियंस को पसंद आने वाली वेब सीरीज दिल्ली क्राइम की. दिल्ली क्राइम को पहले सीजन के लिए 48वें  एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवार्ड मिला था.

डायरेक्टर रिची मेहता के डायरेक्शन में बनी दिल्ली क्राइम के पहले सीजन के कुल 7 एपिसोड थे और हर एपिसोड ने दर्शकों को बांध कर रखा. आपको बता दें कि दिल्ली क्राइम देश को झझकोर देने वाले निर्भया रेप कांड पर बनी थी. सच्ची घटना पर बनी इस सीरीज को शूट करने से पहले इस पर छह साल तक रिसर्च की गई. इस सीरीज में लीड रोल बेहतरीन एक्ट्रेस शेफाली शाह ने निभाया था जो सीरीज में डिप्टी कमिश्नर बनी थी. डिप्टी कमिश्नर वर्तिका चतुर्वेदी को निर्भया कांड के आरोपियों को खोजने का काम मिला था. सीरीज में शेफाली शाह के साथ साथ राजेश तैलंग, अनुराग अरोड़ा, रसिका दुग्गल और आदिल हुसैन ने भी दमदार रोल निभाया था.

आईएमडीबी ने दी थी 8.5 रेटिंग

आईएमडीबी पर दिल्ली क्राइम वेब सीरीज को 8.5 की शानदार रेटिंग दी गई थी. इस सीरीज ने एमी अवॉर्ड्स को मिलाकर कुल 26 अवार्ड हासिल किए. फिल्म में सच्ची घटना पर काफी दिनों तक रिसर्च की गई. इसकी रिसर्च में डायरेक्टर को कुल छह साल लगे. इसके अलावा सीरीज की शूटिंग भी दिल्ली की लोकेशन पर ही की गई थी.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Child Marriage-Free Bihar का निर्माण, चुनाव 2025 में NDA vs महागठबंधन के वादे
Topics mentioned in this article