प्रिंस चार्ल्स को किया था इस हीरोइन ने KISS, ब्रिटिश ऑफिसर ने पूछा ऐसा सवाल, एक्ट्रेस बोलीं-  मैं शर्मिंदा रह गई...

पद्मिनी कोल्हापुरी ने एक बार खुलासा किया था कि एक ब्रिटिश ऑफिसर ने उनसे प्रिंस चार्ल्स की भारत यात्रा के दौरान उनके किस के बारे में पूछा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पद्मिनी कोल्हापुरे ने किया था प्रिंस चार्ल्स को किस
नई दिल्ली:

साल 1981 जब प्रिंस चार्ल्स भारत में आए थे. वहीं आहिस्ता आहिस्ता की शूटिंग के दौरान सेट पर पहुंचे थे, जिसमें पद्मिनी कोल्हापुरे थी. वहीं सेट विजिट के दौरान पद्मिनी कोल्हापुरे ने प्रिंस चार्ल्स के गाल पर किस किया था, जो कि काफी चर्चा में आया था. दरअसल, यह पूजा आरती के दौरान हुआ था जब प्रिंस चार्ल्स का वेलकम करते हुए एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे ने उनके गाल पर किस किया था. यह 80 के दशक में बड़ी बात बन गई थी. जबकि ब्रिटिश मीडिया ने तो पद्मिनी कोल्हापुरे को 'वह महिला जिसने प्रिंस चार्ल्स को किस किया' टैग भी दे दिया था. इसका जिक्र एक्ट्रेस ने 2013 में एक इंटरव्यू के दौरान किया. 

एक्ट्रेस ने कहा, "वह मुंबई आए थे और मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या सूझा कि वह शूटिंग देखना चाहते थे. हम राजकमल स्टूडियो में आहिस्ता आहिस्ता की शूटिंग कर रहे थे. शशिकला जी ने उनकी भारतीय आरती की और मैंने उनके गाल पर एक किस उनका अभिवादन किया. लेकिन, उन दिनों यह एक बड़ी बात बन गई थी. मुझे याद है कि मैं छुट्टियों में लंदन गई थी और एक ब्रिटिश इमिग्रेशन अधिकारी ने मुझसे पूछा, 'क्या आप वही व्यक्ति हैं जिसने प्रिंस चार्ल्स को किस किया था?' मैं शर्मिंदा हो गई थी." 

गौरतलब है कि पद्मिनी कोल्हापुरे ने प्रदीप शारम से शादी की है, जिनसे उनकी मुलाकात ऐसा प्यार कहां के सेट पर हुई थी. उस दौरान लव मैरिज एक्ट्रेस के परिवार के लिए बड़ी बात थी. इसके चलते एक्ट्रेस ने भाग कर शादी करने का फैसला किया. कपल ने प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया के घर में शादी की. जबकि बहन शिवांगी और जीजा शक्ति कपूर ने उनका साथ दिया. कपल का एक बेटा प्रियंका शर्मा है. 

Advertisement

फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि बाद में उन्हें पेरेंट्स को दुख पहुंचाकर प्रदीप से शादी करने का पछतावा हुई. जबकि वह उनके राजी होने का इंतजार कर सकती थीं. हालांकि बेटे प्रियंका के पैदा होने के बाद उनके पेरेंट्स मान गए थे. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | PoK | जिस मीटिंग के बाद हुई थी एयरस्ट्राइक फिर वही मीटिंग कर रहे PM Modi