ये हीरोइन नहीं किसी हीरो से कम, तीन फिल्मों से ही बॉक्स ऑफिस को कर दिया मालामाल, कमाल सुन आप भी कहेंगे यही है नंबर वन

हम आपको एक ऐसी ही हीरोइन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताने जा रहे हैं. जो कुछ सौ या दो सौ करोड़ में नहीं है. बल्कि कई हजार करोड़ में है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा 2 के गाने में नजर आ चुकी हैं रश्मिका मंदाना
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में या किसी भी दूसरी इंडियन फिल्म इंड्स्ट्री में फिल्म की कमाई का ज्यादा क्रेडिट हीरो को दिया जाता है. इसी वजह से अक्सर हीरोज की फीस भी हीरोइन से कहीं गुना ज्यादा होती है. लेकिन कुछ ऐसी हीरोइन्स हैं जो हीरोज की नाक के नीचे से भी तारीफ चुरा लेती हैं. कलेक्शन के मामले में उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल दिखाने से नहीं चूकती हैं. हम आपको एक ऐसी ही हीरोइन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताने जा रहे हैं. जो कुछ सौ या दो सौ करोड़ में नहीं है. बल्कि कई हजार करोड़ में है.

कौन है ये हीरोइन?

हम जिस हीरोइन की बात कर रहे हैं उसे कभी आप नेशनल क्रश के रूप में प्यार देते आए हैं तो कभी वो आपकी फेवरेट श्रीवल्ली बनी है. जी हां, बिलकुल सही समझे हैं आप. ये हीरोइन हैं रश्मिका मंदाना. जो साउथ इंडिया में फैंस का मजमा लूटने के बाद बॉलीवुड में आईं. और, यहां भी छा गईं. रश्मिका मंदाना साउथ इंडियन फिल्मों की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. साल 2016 में फिल्मी डेब्यू करने से लेकर अब तक रश्मिका मंदाना चार SIIMA अवॉर्ड्स और फिल्म फेयर साउथ अवॉर्ड जीत चुकी हैं. साल 2024 में उन्हें फोर्ब्स की 30 अंडर 30 लिस्ट में भी शामिल किया गया.

क्यों हैं नंबर वन की हकदार?

Advertisement

रश्मिका मंदाना वैसे तो कई सालों से फिल्मों में एक्टिव हैं. लेकिन अपनी पिछली तीन फिल्मों से ही उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. उनकी तीन फिल्में थोड़े थोड़े अंतराल पर ही रिलीज हुई हैं. ये फिल्में हैं पुष्पा 1 द राईज, एनिमल और पुष्पा 2 द रूल. स्नेह जाला नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने दावा किया है कि इन तीनों फिल्मों ने मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर अब तक 3096 करोड़ रु. की कमाई की है. इसलिए वो सच में नंबर वन हीरोइन हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: 'भारत को आंख दिखाने का एक ही अंजाम होगा तबाही'- PM Modi
Topics mentioned in this article