43 साल पहले विवेकानंद बनकर इस हीरोइन ने मचा दिया था हंगामा, आज हैं सबसे बड़े घराने की बहू...पहचाना क्या?

सोशल मीडिया पर एक एक्ट्रेस की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह स्वामी विवेकानंद के गेटअप में दिखाई दे रही हैं. इस फोटो में नजर आ रही इस टॉप एक्ट्रेस को फैन्स पहचान नहीं पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कौन है विवेकानंद के गेटअप में दिख रही ये एक्ट्रेस?
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स की ढेरों तस्वीरें आए दिन वायरल होती रहती हैं. ऐसी ही एक फोटो एक बार फिर सामने आई है. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, जिसमें एक नामी एक्ट्रेस को स्वामी विवेकानंद के गेटअप में देखा जा सकता है. क्या आप बता सकते हैं कि ये एक्ट्रेस आखिर कौन है? अगर नहीं पहचान पाएं तो बता दें कि ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि जया बच्चन हैं, जो आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं. जी हां, जया बच्चन 75 साल की हो गई हैं.

बता दें, जया बच्चन ने एक फिल्म में विवेकानंद का रोल प्ले किया था. किरदार के लिए एक्ट्रेस ने खूब मेहनत भी की थी, लेकिन फिल्म को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद इसे रोकना पड़ा. आधे से ज्यादा फिल्म की शूटिंग होने के बाद इसे बंद करना पड़ा था. यह फिल्म थी नब्येंदु घोष की 'डाक्टर बाबू'. इस फिल्म में जया बच्चन के अलावा धर्मेंद्र, उत्पल दत्त और उर्मिला भट्ट भी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म की शूटिंग 80 प्रतिशत पूरी हो चुकी थी, लेकिन प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर के बीच झगड़ा हो गया. इस झगड़े की वजह से फिल्म अटक गई. वहीं कुछ समय बाद फिल्म के प्रोड्यूसर की मौत भी हो गई.

बात करें जया बच्चन के करियर की तो वे बॉलीवुड की कुछ शानदार फिल्मों जैसे शोले, गुड्डी, मिली, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो आदि में नजर आई हैं. जया बच्चन ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने शादी रचाई है. जया बच्चन फिलहाल फिल्मों से तो दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं.

Advertisement

ये भी देखें : सितारों से भरा आसमान: शिल्पा, करिश्मा और जान्हवी स्पॉट हुईं

Featured Video Of The Day
Patna में BPSC Students से मिले Rahul Gandhi, सुनिए Prashant Kishor ने क्या कहा?