'वो मुझे ग्रीक गॉड लगते थे', बिग बी नहीं ये हीरो था जया बच्चन का पहला प्यार, कमरे में लगा रखी थीं तस्वीरें

जया बच्चन का नाम सिर्फ एक शख्स के साथ जुड़ा और वह हैं अमिताभ बच्चन. एक्ट्रेस के किसी और के साथ अफेयर की कभी कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन एक बार जया ने खुद किसी और एक्टर पर क्रश होने की बात कही थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस एक्टर पर दिल हार बैठी थी जया बच्चन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन पर्सनल लाइफ में जितनी गंभीर और सख्त दिखाई देती हैं, उससे उलट बड़े पर्दे पर उन्होंने कई चुलबुले किरदार निभाए हैं. एक्टिंग के अलावा जया बच्चन की पर्सनल लाइफ ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. यूं तो बॉलीवुड हसीनाओं का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ते रहता है, लेकिन जया बच्चन का नाम सिर्फ एक शख्स के साथ जुड़ा और वह हैं अमिताभ बच्चन. एक्ट्रेस के किसी और के साथ अफेयर की कभी कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन एक बार जया ने खुद किसी और एक्टर पर क्रश होने की बात कही थी. आज हम आपको बताएंगे कि अमिताभ से पहले एक्ट्रेस किस सुपरस्टार पर अपना दिल हार बैठी थीं.

कमरे में लगा रखी थी तस्वीरें

जया बच्चन ने महज 15 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. वैसे तो उनके परिवार का बैकग्राउंड फिल्मों से काफी अलग था, लेकिन कला के प्रति जया का रुझान था और छोटी उम्र में ही एक्टिंग का मौका मिल गया. एक सफल एक्टिंग करियर के बाद एक्ट्रेस ने राजनीति में कदम रखा और यहां भी उनको सफलता मिली. जया बच्चन का नाम अमिताभ बच्चन के अलावा कभी किसी और एक्टर के साथ नहीं जुड़ा. लेकिन एक्ट्रेस ने एक बार खुद खुलासा किया था कि उन्हें बॉलीवुड के किसी और सुपरस्टार पर क्रश था. उस एक्टर के लिए जया इतनी दीवानी थी कमरे में उनकी कई तस्वीरें लगा रखी थी.

ही-मैन थे जया के क्रश

एक इवेंट में जया बच्चन ने बताया था कि उन्हें बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र पर क्रश था. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि धर्मेंद्र इकलौते एक्टर हैं, जिनकी तस्वीरें वह अपने साथ रखती थीं. हेमा मालिनी की बायोग्राफी के लॉन्चिंग के दौरान जया ने धर्मेंद्र पर क्रश होने की बात कही थी. जया ने कहा था कि धर्मेंद्र इतने गुड लुकिंग थे कि वे उन्हें ग्रीक गॉड लगते थे. जया की ये बात सुन हेमा मालिनी भी हैरान रह गई थीं. हेमा के अलावा इवेंट में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और करण जौहर भी मौजूद थे. एक्ट्रेस की मुंह से ये बातें सुनकर फिल्म मेकर करण जौहर भी हैरान थे.



 

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result: Congress को करारी हार, सिर्फ 6 सीटें जीती | Bharat Ki Baat Batata Hoon