अमिताभ बच्चन को टक्कर देता था ये एक्टर, मां को खोने के बाद ऐसा टूटा कि ग्लैमर की दुनिया छोड़ बन गया...

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेसी के फिल्मों से ब्रेक लेने के फैसले ने इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर की याद दिला दी जिसने करियर के पीक पर ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ी थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्या इस स्टार को पहचान पाए आप ?
नई दिल्ली:

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट' के लिए काफी पॉजिटिव रिव्यू पाने वाले बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्मों से ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट की. विक्रांत का यह कदम लीजेंड्री एक्टर विनोद खन्ना और एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के कदम से काफी मिलता-जुलता है. उन्होंने अपने करियर के सबसे ऊंचे मुकाम पर आने के बाद बॉलीवुड से ब्रेक लेने का फैसला किया था. हालांकि दोनों के बॉलीवुड से ब्रेक लेने की वजह काफी अलग हैं. विनोद खन्ना ने ओशो के साथ आध्यात्मिकता की तलाश में बी-टाउन की गलियों को छोड़ दिया.

Pushpa को फायर बनाने वाले शख्स का Interview, बताया Allu Arjun नहीं थे पहली पसंद

1982 में अपनी मां को खोने के बाद विनोद खन्ना (Vinod Khanna) टूट गए. अपने इस गम को दूर करने के लिए उन्‍होंने ओशो की ओर कदम बढ़ाए. उनके इस कदम से उस समय पूरी इंडस्ट्री हैरान रह गई क्योंकि विनोद अपने समय के लीड स्टार्स में से एक थे. 1975 में ओशो के शिष्य बने खन्ना ने शुरुआत में ओशो के आश्रम में माली का काम किया. हालांकि विनोद खन्ना ने पांच साल के ब्रेक के बाद मुकुल आनंद के डायरेक्शन में बनी 'इंसाफ' के साथ फिल्मों में वापसी की.

ममता कुलकर्णी ने करियर के पीक पर लिया बड़ा फैसला

ममता कुलकर्णी ने अपने करियर के शुरुआती दौर में एक मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाकर बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था. उन्होंने भी कम समय में ही बड़ी सफलता हासिल कर ली थी. 1990 के दशक में इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, आमिर खान, गोविंदा और संजय दत्त जैसे बॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ काम किया. हालांकि इस एक्ट्रेस ने अचानक बॉलीवुड छोड़ दिया. ऐसी अफवाहें थीं कि यह एक्ट्रेस छोटा राजन को डेट कर रही थीं.

Advertisement

ऐसी खबरें भी थी कि ‘चाइना गेट' के दौरान डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ उनका विवाद हुआ था जिसमें छोटा राजन को हस्तक्षेप करना पड़ा था. हालांकि 2000 के दशक की शुरुआत में एक्ट्रेस बिना किसी को बताए गायब हो गईं और 2016 में तब सामने आईं जब ठाणे पुलिस ने उन्‍हें एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट और गैंगस्टर को मेथामफेटामाइन के अवैध निर्माण के लिए इफेड्रिन की आपूर्ति करने वाले आरोपियों में से एक के रूप में पाया. आरोप है कि एक्ट्रेस ने अपने कथित साथी विक्की गोस्वामी और अन्य सह-आरोपियों के साथ जनवरी 2016 में केन्या में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रिंग में एक बैठक में भाग लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow: सेना का फर्जी कैप्टन बन महिलाओं के साथ लूटना था बदमाश, पुलिस ने किया पर्दाफाश | UP News