सलमान की गोद में दिख रही बच्ची है नामी एक्ट्रेस, भाईजान के साथ काम करने के लिए रखी थी बड़ी शर्त, पानी में मिलाई पिता की मेहनत...पहचाना क्या?

पहली फिल्म रिलीज होने के बावजूद इस बच्ची को वो कामयाबी नहीं मिली जिसकी उम्मीद थी. फिर भी सलमान खान के साथ काम करने के लिए बड़ी शर्त रखने से बाज नहीं आई. क्या आपने इस एक्ट्रेस को पहचाना?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान की गोदी में दिख रही बच्ची है नामी एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

स्टार किड्स हों या बात नेपोटिज्म की हो, बॉलीवुड में इसके फायदे नुकसान पर हमेशा ही बहस होती रही है. बॉलीवुड के लिए आउटसाइडर्स का कहना होता है कि उन्हें बहुत स्ट्रगल करने के बाद काम मिला और स्टार किड्स का दावा होता है कि उन पर हमेशा अपने स्टार फैमिली मेंबर की तरह परफॉर्म करने का दबाव झेलना पड़ता है. सलमान खान की गोद में खिलखिलाती नजर आ रही इस बच्ची का ताल्लुक भी एक बड़े स्टार घराने से है. लेकिन स्टार किड होने का दबाव झेलने की जगह इस बच्ची को दूसरी तरह की परेशानी झेलनी पड़ी. पहली फिल्म रिलीज होने के बावजूद वो कामयाबी नहीं मिली जिसकी उम्मीद थी. फिर भी सलमान खान के साथ काम करने के लिए बड़ी शर्त रखने से बाज नहीं आई.

स्टार घराने से ताल्लुक

ये बच्ची कोई और नहीं खुद सलमान खान की लाडली भांजी अलिज़ेह अग्निहोत्री हैं. जो फिल्म फर्रे से बॉलीवुड में एंट्री ले चुकी हैं. वैसे तो फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन अलिज़ेह अग्निहोत्री के नाम की चर्चा हर तरफ होती रही. हालांकि अलिज़ेह अग्निहोत्री का ताल्लुक इस बड़े खानदान से हैं वो सलमान खान की सगी भांजी हैं और सलीम खान की नातिन हैं. उनके पिता अतुल अग्निहोत्री भी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके बावजूद अलिज़ेह अग्निहोत्री को कभी स्टारकिड जैसा अटेंशन नहीं मिला. खुद वो एक इंटरव्यू में ये अफसोस जाहिर कर चुकी हैं कि उन्हें स्टारकिड होने से एतराज नहीं लेकिन वो नहीं मानती कि लोग उन पर उस तरह से गौर करते हैं.

सलमान के साथ काम को लेकर शर्त

अलिजेह अग्निहोत्री की पहली फिल्म को कामयाब बनाने के लिए पिता अतुल अग्निहोत्री ने एक एक सीन पर ध्यान दिया था. लेकिन फिल्म को वो कामयाबी हासिल नहीं हो सकी. इसके बावजूद वो सलमान खान के साथ काम करने पर शर्त रख चुकी हैं. अलिजेह अग्निहोत्री से एक इंटरव्यू में ये सवाल हो चुका है कि क्या वो सलमान खान के साथ काम करेंगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि उनके लिए रोल मायने रखता है. रोल अच्छा होगा तो वो किसी के साथ भी काम करने को तैयार हैं.

Featured Video Of The Day
America Tariff Rates पर Arvind Kejriwal का बयान, Donald Trump पर निकाली भड़ास | AAP | India | US