लता मंगेशकर के साथ फोटो में है दिग्गज एक्ट्रेस, 53 की उम्र में हुई थी सगाई पर नहीं उठ सकी डोली, कहलाई बॉलीवुड की 'छोटी बहन'

5 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने अपने पिता को खो दिया था. इसके बाद घर की सारी जिम्मेदारी इस नन्ही बच्ची के कंधों पर आ गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लता मंगेशकर के साथ दिख रही बच्ची बनी बड़ी स्टार
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो ताउम्र कुंवारी रहीं. कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस हैं, जिनकी सगाई तो हुई, लेकिन शादी नहीं हो पाई. 8 जनवरी 1939 में पैदा हुईं हिंदी सिनेमा की ये एक्ट्रेस घर की जिम्मेदारी के चलते अपना घर ही बसाना भूल गईं, हालांकि इस एक्ट्रेस की सगाई जरूर हुई थी, लेकिन इसकी डोली कभी ना उठ सकी. 75 साल की उम्र में 2014 में इस इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. इस फोटो में स्वर कोकिला लता मंगेशकर संग दिख रही यह बच्ची वही है, जिसने महज 5 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. इस एक्ट्रेस ने फिल्मों में छोटी बहन के इतने किरदार निभाए कि सिनेमा ने इसे 'छोटी बहन' का ही नाम दे दिया.

छोटे कंधों पर आई बड़ी जिम्मेदारी

हम बात कर रहे हैं फिल्म गुमनाम, जब-जब फूल खिले और प्रेम रोग जैसी फिल्मों में नजर आईं खूबसूरत एक्ट्रेस नंदा की. नंदा महज 5 साल की थीं, जब उनके अभिनेता और फिल्म निर्देशक पिता विनायक दामोदर ने उन्हें शूटिंग सेट पर ले जाना चाहते थे. नंदा शूटिंग पर नहीं जाना चाहती थीं, लेकिन उनकी मां ने उन्हें मना लिया. शूटिंग सेट पर नंदा के बालों को काट उन्हें बॉय लुक दिया गया था. इस फिल्म का नाम मंदिर था. इस फिल्म को नंदा के पिता ने ही डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के पूरे होते ही नंदा के पिता दुनिया से चल बसे. इसके बाद घर की जिम्मेदारी नंदा और उनकी मां पर आ गई. ऐसे में नंदा ने फिल्मों में काम करने को ही अपना करियर बना लिया.

सगाई के बाद भी नहीं हुई शादी

कम उम्र में काम करते-करते नंदा महज 10 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस बन गईं. उन्हें मराठी सिनेमा में बतौर एक्ट्रेस काम मिला, घर की जिम्मेदारियों को देखते हुए उन्होंने काम करने से मना नहीं किया. फिल्म कुलदेवता के लिए नंदा को पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू ने स्पेशल अवार्ड से नवाजा था. इसके बाद साल 1956 में 18 साल की उम्र में चाचा वी शांता राम की फिल्म तूफान और दीया में बतौर एक्ट्रेस का काम किया था.

हिंदी सिनेमा की छोटी बहन

1959 में राजेंद्र कुमार स्टारर फिल्म छोटी बहन में नंदा ने एक्टर की अंधी बहन का रोल प्ले किया था. इस फिल्म के बाद नंदा को सैकड़ों लोगों ने राखियां भेजी थीं. नंदा 1960 में फिल्म काला बाजार में देव आनंद की बहन बनी थी. इसके बाद नंदा को बहन के ही रोल ऑफर होने लगे थे. नंदा ने शशि कपूर के साथ सबसे ज्यादा 9 फिल्में की थी, जिसमें सबसे बड़ी हिट जब जब फूल खिले रही. बता दें, साल 53 की उम्र में एक्ट्रेस की सगाई मनमोहन देसाई से हुई थी, लेकिन शादी नहीं हो पाई. 



 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: PK से क्यों मिलीं ज्योति? | Pawan Singh | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Prashant Kishor