टूटे दांत में स्माइल वाली बच्ची ने सुने थे सांवले रंग पर ताने तो दूसरी अब हैं बॉलीवुड से गुमनाम, नाम बताएंगे तो कहलाएंगे उस्ताद

बाजीगर देख बहुत से फैन्स के दिल में 'कुछ कुछ होता है' और जिनके 'इश्क' में सिनेमा हॉल तक खिंचे चले आने वाले फैन्स कहते हैं 'जब प्यार किया तो डरना क्या.' टूटे दांत दिखाकर खुल कर बहन को गोद में लिए हंस रही इस एक्ट्रेस को क्या पहचान पाए आप?

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
क्या इन दो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का नाम बता पाएंगे आप
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की बहनों की ये क्यूट जोड़ी को क्या आपने पहचाना. चलिए छोटी वाली तो कुछ कम फेमस हैं लेकिन बड़ी बहन का सिक्का तो बॉलीवुड में बरसों चलता रहा है. जिनकी गहरी आंखों में एक्टिंग का संसार ही समाया हुआ लगता है. काली काली आंखों की चमक ने बॉलीवुड को कई खुशनुमा पलों से बड़े पर्दे को नवाजा भी है. क्या अब भी आप इस एक्ट्रेस को नहीं पहचाने. जी, जनाब ये वही एक्ट्रेस हैं जिनकी अदाओं की बाजीगरी देख बहुत से फैन्स के दिल में कुछ कुछ होता है. और, जिनके इश्क में सिनेमा हॉल तक खिंचे चले आने वाले फैन्स कहते हैं जब प्यार किया तो डरना क्या. बहन के साथ शानदार केमिस्ट्री रखने वाली ये एक्ट्रेस है काजोल. काजोल की एक्टिंग का लोहा उनके फैन्स ही नहीं बल्कि हर स्टार मानता है.

काजोल ने वैसे तो कई फिल्मों के लिए अवॉर्ड्स बटोरे. लेकिन गुप्त फिल्म के लिए उन्हें निगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड मिला. इस अवॉर्ड के साथ निगेटिव रोल में ट्रॉफी जीतने वाली बॉलीवुड की वो पहली एक्ट्रेस बनीं.

काजोल की बेटी न्यासा पिछले कुछ दिनों से लाइमलाइट में हैं. जिसके बारे में सवाल होने पर काजोल ने कहा कि मेरी बेटी सिर्फ 19 साल की है और अपनी लाइफ इंजॉय कर रही है. मैं उसे देखकर खुश हूं.

Advertisement

काजोल की पिछली फिल्म थी सलाम वैंकी. अब बहुत जल्द वो एक और फिल्म में नजर आएंगी. इसके बाद वो एक और फिल्म में दिखेंगी जिसका नाम लास्ट हुर्रे बताया जा रहा है. जो अक्टूबर में रिलीज हो सकती है.

रेड कार्पेट पर कार्तिक आर्यन, अजय देवगन-अर्जुन कपूर और अन्य सितारों की दिखी धूम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Bangladesh Violence: Maulana Rashidi दे रहे थे ज्ञान, Anchor ने जो धोया!