मिस इंडिया का ताज, मिस यूनिवर्स रनर-अप, 25 फिल्में, 36 ब्रांड एंडोर्समेंट और 108 टॉप मैगजीन कवर पर रह चुकी है ये बच्ची, पहचाना

एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने 43वें बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अब तक क्या किया है और आगे क्या करने वाली हैं. इसकी जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
तस्वीर में दिख रही एक्ट्रेस ने जीता था फैंस का दिल
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस सेलिना जेटली अपना 43वां जन्मदिन ऑस्ट्रियाई आल्प्स में मना रही हैं. जन्मदिन के मौके पर किसी दार्शनिक की मानिंद उन्होंने अपनी अब तक उपलब्धियों और चुनौतियों पर राय रखी. सेलिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह जमीन पर पोज दे रही हैं. उन्होंने लिखा: “बर्थडेगर्ल (हैशटैग). मैं एक और मील के पत्थर के मुहाने पर खड़ी हूं तब मैं उस अविश्वसनीय यात्रा के बारे में सोचने से खुद को रोक नहीं पा रही हूं, जिसने मुझे यहां तक ​​पहुंचाया है.”

आगे उन्होंने लिखा, “मिस इंडिया का ताज, मिस यूनिवर्स रनर-अप की जीत, 25 फिल्में, 36 ब्रांड एंडोर्समेंट, 108 टॉप मैगजीन कवर, दो जुड़वा बच्चों का आशीर्वाद, एक फिल्मफेयर पुरस्कार, हार्वे मिल्क फाउंडेशन का लीला वॉटसन पुरस्कार, संयुक्त राष्ट्र की राजदूत और अनगिनत अविस्मरणीय पलों के बाद... मैं यहां हूं.”

सेलिना ने कहा कि प्रत्येक उपलब्धि, अनुभव और चुनौती ने उन्हें आज की महिला के रूप में आकार दिया है. "एक महिला जो अतीत के लिए आभारी है और आगे जो है उसको लेकर उत्साहित भी है. आज न केवल एक और जन्मदिन है, बल्कि एक नए रूप में निखरने, संवरने और खुद को आगे बढ़ते देखने का दिन भी है. बने रहिए मेरे साथ, क्योंकि बहुत कुछ आना बाकी है!"

'नो एंट्री', 'गोलमाल रिटर्न्स' और अन्य फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री ने पहले अपने जन्मदिन की योजनाओं को शेयर किया था. अपने जन्मदिन की योजनाओं के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री ने आईएएनएस को बताया था, "इस साल, ऑस्ट्रियाई आल्प्स की लोकेशन्स पर जन्मदिन का जश्न मनाने की योजना है. अपने परिवार के साथ दिन बिताने, ठंडी पहाड़ी हवा का आनंद लेने और बर्फ से ढकी चोटियों को देखने का विचार ही सबसे मैजिकल होगा."

उन्होंने आगे कहा, "मैं दिन की शुरुआत एक आरामदायक नाश्ते के साथ करूंगी, फिर साथ में आकर्षक अल्पाइन गांवों की सैर पर निकलूंगी. यह सरल क्षण, गर्मजोशी भरी हंसी, सुंदर दृश्य और प्रियजनों का साथ ही है, जो जन्मदिन को वास्तव में खास बनाता है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: फिर से पाला बदलने वाले हैं Nitish Kumar? | Baat Pate Ki | JDU | NDTV India