ये लड़की बनी इंडियन सिनेमा की सबसे अमीर एक्ट्रेस, 10,500 साड़ियां, 28 किलो सोना, 1250 किलो चांदी की थी मालकिन...पहचाना क्या?

जूही चावला को भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री घोषित किया गया है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, जूही की कुल संपत्ति 4600 करोड़ रुपये है. क्या आप जानते हैं कि लगभग तीन दशक पहले, एक अभिनेत्री थी जो जूही से भी ज़्यादा अमीर थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये थी भारतीय सिनेमा की सबसे अमीर एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

हाल ही में भारतीय सिनेमा में अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री जूही चावला को भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री घोषित किया गया है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, जूही की कुल संपत्ति 4600 करोड़ रुपये है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि लगभग तीन दशक पहले, एक अभिनेत्री थी जो जूही से भी ज़्यादा अमीर थी? मुख्य अंतर यह था कि उनकी दौलत निवेश, व्यवसाय या कारों से नहीं बल्कि उनके वॉर्डरोब और ज्वेलरी कलेक्शन से आती थी. यह अभिनेत्री 1960 के दशक में अपने अभिनय से प्रसिद्ध हुई थी.

हम बात कर रहे हैं तमिल फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री जयललिता की, जो अपने समय की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक थीं. दो दशकों के उनके अभिनय करियर में कई हिट फ़िल्में आईं और उन्होंने तमिल और तेलुगु सिनेमा दोनों में ही घर-घर में अपनी पहचान बनाई. फिर भी, उन्होंने जो संपत्ति अर्जित की, वह मुख्य रूप से फिल्मों से नहीं बल्कि उनके राजनीतिक करियर से आई. 1980 के दशक में, जयललिता अपने गुरु, एम.जी. रामचंद्रन के नक्शेकदम पर चलीं और उनकी पार्टी, एआईएडीएमके में शामिल हो गईं. राज्यसभा सांसद के रूप में एक कार्यकाल पूरा करने के बाद, वह राज्य की राजनीति में लौट आईं और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में पांच कार्यकाल पूरे किए.

जयललिता को एक अभिनेत्री और एक राजनीतिक नेता के रूप में बहुत प्यार और प्रशंसा मिली. उन्होंने 1991 से 2016 के बीच पांच बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. दुखद रूप से, दिसंबर 2016 में 68 वर्ष की आयु में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करते हुए उनका निधन हो गया. रिपोर्टों के अनुसार, उस समय अभिनेत्री की कुल संपत्ति 900 करोड़ रुपये थी.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Exit Poll Results: Matrize के एग्जिट पोल में दिल्ली में कांटे की टक्कर | Delhi Elections 2025