हिंदू और उर्दू जुबान की मिठास जिसके लहजे में एकसाथ मौजूद हो वो हिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों मुल्कों में खास पहचान बना ही लेता है. उस पर अगर हुनर भी लाजवाब हो और हुस्न भी बेमिसाल हो तो फिर पहचान बनाने से कौन रोक सकता है. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं. वो एक्ट्रेस हुस्न, एक्टिंग के हुनर और दोनों भाषाओं को खूबसूरत अंदाज में कहने में माहिर हैं. शायद इसलिए दुकान में साफ सफाई करने के काम में भी उन की सूरत और सीरत की चमक छुपा नहीं सका. जो हिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों ही जगहों पर खूब फेमस हैं.
सास की सिफारिश पर मिला काम
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम है माहिरा खान. जो शाहरुख खान के अपोजित फिल्म रईस में नजर आ चुकी हैं. माहिरा खान को रईस फिल्म में काम शाहरुख खान की सास सविता छिब्बर की सिफारिश पर मिला था. रईस के लिए अलग अलग हिरोइन्स के नाम की चर्चा हो रही थी. मेकर्स को ऐसी लड़की चाहिए थी जो 1980 के दौर की दिखे और जिसकी हिंदी के साथ साथ उर्दू भी अच्छी हो. माहिरा खान मेकर्स के हर पैमाने पर खरी उतर रही थीं. सविता छिब्बर के कहने पर माहिरा खान का ऑडिशन हुआ. वो उसमें कामयाब रहीं और उन्हें रईस फिल्म में काम मिल गया.
झाड़ू पोछे का किया काम
माहिरा खान ने हायर एजुकेशन कैलिफोर्निया से पूरी की है. वहां पढाई के लिए अपना खर्च उन्हें खुद ही उठाना पड़ा. इसकी खातिर उन्होंने वहां की एक शॉप पर काम शुरू किया. इस शॉप में उन्हें कैशियर का काम करना पड़ता था और झाड़ू पोछा करने की ड्यूटी भी उन्हीं की थी. लेकिन अब माहिरा खान करोड़ो में खेलती हैं. उनकी नेटवर्थ 170 करोड़ रु. के आसपास है. आलीशान बंगला और कारों अलावा वो एम बाय माहिरा खान नान से अपना खुद का क्लोदिंग बिजनेस भी करती हैं.