स्टार कपल की बेटी, पति भी हैं सुपरस्टार, बॉलीवुड में आने के पीछे था परिवार,पर इन्हें था किताबों से प्यार, एक्टिंग छोड़ बनीं राइटर, पहचाना क्या ?

इस एक्ट्रेस का पूरा परिवार बॉलीवुड में एक्टिव था लेकिन फिर भी इसने सीए को बतौर करियर चुनने की ठानी. मां बाप की सलाह पर इसने कुछ फिल्में भी कीं लेकिन किताबों के लिए इसका प्यार आज इसे कामयाबी दिला रहा है. क्या आप जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
तस्वीर में दिख रही इस बच्ची को पहचाना क्या
नई दिल्ली:

कहते हैं कि बच्चे अपने माता पिता के नक्शेकदम पर चलते हैं. ऐसे में बॉलीवुड ऐसी जगह है जहां ज्यादातर स्टार किड्स बड़े होकर स्टार बने हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो फैमिली लिगेसी से हटकर अपनी एक अलग दुनिया में अलग पहचान बनाते हैं. ऐसी ही एक्ट्रेस है जिसने अपने माता पिता के बॉलीवुड में सुपरस्टार होने के बावजूद बॉलीवुड की दुनिया से मोह नहीं पाला. ये खूबसूरत लड़की बॉलीवुड एक्ट्रेस की बजाय सीए बनना चाहती थी. इन्होंने स्टार कपल पैरेंट्स की सलाह पर कुछ फिल्मों में काम भी किया लेकिन खास कमाल नहीं दिखा पाईं. फिर किताबों से दिल लगाया और आखिरकार बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.  एक्टिंग छोड़ ये एक्ट्रेस राइटर बन गई. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

इस वजह से एक्टिंग से बनाई दूरी | Twinkle Khanna Childhood Photo

जी हां बात हो रही है खूबसूरत एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना की. बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और खूबसूरत एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की बेटी होने के साथ साथ ट्विकंल खन्ना ने बॉलीवुड में कदम तो रखा लेकिन उनका सपना कुछ और ही बनने का था. वो बचपन से ही सीए बनना चाहती थीं. यहां तक कि उन्होंने सीए के लिए एंट्रेंस एक्जाम भी दिया था. लेकिन फिर मां बाप की सलाह पर उन्होंने कुछ समय के लिए बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा. ट्विंकल ने फिल्म बरसात के जरिए डेब्यू किया. इसके बाद वो कुछ सालों तक फिल्मी दुनिया में एक्टिव रहीं लेकिन चूंकि उनको किताबों से बहुत प्यार था और राइटिंग उनका शौक था, इसलिए वो बॉलीवुड पर ज्यादा फोकस नहीं कर पाईं. कुछ फ्लॉप फिल्में देने के बाद ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और जानी मानी राइटर बन गईं. 

अपने शौक को बनाया करियर 

एक फिल्म शूटिंग के दौरान ट्विंकल और अक्षय कुमार का प्यार परवान चढ़ा और इन दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद बच्चों की परवरिश के दौरान ट्विंकल को अपने शौक को फिर से जिंदा करने का मौका मिला और वो मिसेज फनी बोन्स के नाम से ब्लॉग लिखने लगीं. उनकी कमाल की मजेदार राइटिंग लोगों को इतनी पसंद आई कि अखबारों में उनके ब्लॉग छपने लगे और लोग उनको पढ़ने का इंतजार करने लगे. 

Advertisement

ऐसा रहा फ़िल्मी करियर 

शाहरुख खान के साथ ट्विंकल खन्ना की फिल्म 'बादशाह' एक हिट फिल्म साबित हुई थी. आमिर खान की बात करें तो ट्विंकल ने मेला फिल्म में आमिर के साथ काम किया. इसके अलावा सलमान खान के साथ उनकी फिल्म जब प्यार किसी से होता है आई. ट्विंकल ने अजय देवगन के साथ सुपरहिट फिल्म जान में भी काम किया है और अपने पति अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी भी काफी अच्छी चली थी. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ट्विंकल और अक्षय करीब आए और कुछ समय की डेटिंग के बाद दोनों ने एक दूसरे को अपना हमसफर चुन लिया. भले ही शादी के बाद ट्विंकल ने एक्टिंग से दूरी बना ली लेकिन बतौर राइटर, बिजनेस वुमेन और फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर वो एक कामयाब इंसान के तौर पर गिनी जाती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?