बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की फोटो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, जिसे कि उनके फैन्स देखना खूब पसंद करते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की फोटो देख उन्हें पहचानने का ट्रेंड इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है. ऐसे में एक सुपरस्टार हीरोइन की फोटो इंटरनेट पर फिर से सामने आई है, जिसे पहचानने की जद्दोजहद में लोग लग गए हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे हैं, जो बिना किसी परेशानी इस एक्ट्रेस को पहचान ले रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने हार मानकर अपने सिर पकड़ लिए हैं.
फोटो में आप देख सकते हैं कि एक बच्ची, जिसने दो चोटी बनाई है, उसने अपनी गोदी में अपनी छोटी बहन को बिठाया हुआ है. अपनी छोटी बहन को गोदी में बिठा कर वे खिलखिलाकर हंसते हुए कैमरे के लिए पोज दे रही हैं. क्या हुआ आपने पहचाना इस एक्ट्रेस को? अगर अब भी नहीं पहचान पाए तो बता दें कि दो चोटी बनाए ये बच्ची और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार तापसी पन्नू हैं. जी हां, Taapsee Pannu इस फोटो में अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ नजर आ रही हैं.
Taapsee Pannu हिंदी फिल्मों में एक्टिव तो हैं ही, साथ ही वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री की भी बड़ी एक्ट्रेस हैं. बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो तापसी पिंक, चश्मे बद्दूर, जुड़वा 2, थप्पड़, बदला जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. तापसी अपनी जबरदस्त एक्टिंग से अक्सर लोगों को हैरान कर देती हैं. हाल ही में लूप लूप लपेटा में Taspsee Pannu को ताहिर राज भसीन के साथ देखा गया है. शाबाश मिठु उनकी अपकमिंग फिल्म है.
ये भी देखें: 'गहराइयां' की स्टार कास्ट ने NDTV से की खास बातचीत, दीपिका बोलीं- एक किरदार में कई परतें