शो में इमरान हाशमी को कड़ी टक्कर दे चुकी है सलमान खान की ये हीरोइन, 10 साल की उम्र में शुरू किया था काम, चॉल में गुजरा बचपन

फोटो में सलमान खान के साथ दिख रही यह एक्ट्रेस हाल ही में आए वेब सीरीज शो टाइम में नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी, मौनी रॉय और श्रिया सरन जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ नजर आई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान की हीरोइन
नई दिल्ली:

हाल ही में आया वेब सीरीज शो टाइम दर्शकों को काफी पसंद आया. इस शो में नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी, मौनी रॉय और श्रिया सरन जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आए, लेकिन इस शो में सबसे कम उम्र  की एक्ट्रेस महिमा मकवाना ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया. महिमा मकवाना टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं. साथ ही उन्होंने हिंदी समेत तेलुगु सिनेमा के कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है. महिमा ने 2021 में सलमान खान की फिल्म अंतिम:द फाइनल ट्रुथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं 2017 की तेलुगु फिल्म वेंकटपुरम से उन्होंने साउथ फिल्मों में डेब्यू किया था. 

कम ही लोगों को पता होगा कि महिमा बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस टीवी में काम कर चुकी हैं. उनका शो सपने सुहाने लड़कपन के काफी हिट हुआ था. महिमा की संघर्ष की कहानी लोगों के लिए प्रेरणा है. 5 अगस्त 1999 को मुंबई में जन्मी महिमा यही पली बढ़ी. उनके पापा का कंस्ट्रक्शन बिजनेस था, लेकिन वह 6 महीने की थीं, तभी उनके पापा का निधन हो गया. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. पापा के चले जाने के बाद सारी जिम्मेदारियां उनकी मां पर आ गई. तब उनकी मां सिर्फ 20 साल की थीं. महिमा का बचपन चॉल में बिता. उन्होंने जिंदगी के उतार चढ़ाव को बहुत करीब से देखा और यह बात उनके अभिनय में भी दिखती है. 

Advertisement
Advertisement

मां के साथ घर की जिम्मेदारियों में हाथ बंटाने के लिए उन्होंने बचपन से ही काम करना शुरू कर दिया. 10 साल की उम्र से वह कमाने लगीं. टीवी में काम करने के साथ ही वह फिल्मों के भी ऑडिशन देती रहीं. फिर उन्हें सलमान खान की फिल्म अंतिम में रोल मिला. महिमा चाहती हैं कि आने वाले समय में वह वुमन-सेंट्रिक फिल्मों में काम करें. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankhar On Constitution: 'संविधान में संसद ही संशोधन कर सकता है, न्यायपालिका भी नहीं'