बॉलीवुड सितारे इन दिनों अपने बचपन के दिनों या फिर पुराने दिनों को याद कर रहे हैं और उससे जुड़ी यादों को फैन्स के बीच तस्वीर के माध्यम से शेयर कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर करीना कपूर और बॉबी देओल जैसे सितारों की बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैन्स का ध्यान खींच चुकी हैं. ऐसे में अब कंगना रनौत के बचपन की फोटो सुर्खियां बटोरने लगी है. कंगना की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वे स्कूल ड्रेस में अपनी बहन के साथ दिखाई दे रही हैं.
कंगना रनौत इस फोटो में बेहद मासूम दिख रही हैं. वे फोटो में अपनी बहन रंगोली चंदेल के साथ खड़ी होकर बड़ी ही मासूमियत से फोटो के लिए पोज दे रही हैं. कंगना ने फोटो में स्कूल ड्रेस पहन रखी है, जिससे पता चलता है कि स्कूल जाने से पहले या स्कूल से आने के बाद इस तस्वीर को लिया गया था. इस फोटो को कई अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. तस्वीर पर लोगों के जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं. जहां कुछ लोग बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना को पहचान जा रहे हैं, वहीं कुछ लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें पहचान नहीं पा रहे.
एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "अरे ये तो हमारी कंगना दीदी है". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "नहीं पहचान पाया". बता दें, कंगना रनौत बॉलीवुड में 'क्वीन' और 'पंगा क्वीन' के नाम से मशहूर हैं. कंगना का नाम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में भी आता है, जिनका नाम अक्सर विवादों में रहता है. कंगना किसी भी मुद्दे पर बेबाक अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं.