ऐश्वर्या राय के साथ दिख रही यह बच्ची अब दिखती हैं बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस, दुनिया भर में हैं लाखों-करोड़ों फैंस, लेटेस्ट फोटो देख कर पहचान नहीं पाएंगे

फोटो में ऐश्वर्या राय के साथ नजर आ रही यह बच्ची अब बड़ी हो चुकी है और एक्टिंग की दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी है. इस बच्ची ने छोटे पर्दे पर भी काम किया और अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों पर राज किया. वहीं यह कई फिल्मों में भी बाल कलाकार के रूप में नजर आई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जेनिफर का जन्म मुंबई में हाफ मराठी और हाफ क्रिश्चियन परिवार में हुआ
नई दिल्ली:

फोटो में ऐश्वर्या राय के साथ नजर आ रही यह बच्ची अब बड़ी हो चुकी है और एक्टिंग की दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी है. इस बच्ची ने छोटे पर्दे पर भी काम किया और अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों पर राज किया. वहीं यह कई फिल्मों में भी बाल कलाकार के रूप में नजर आई. अब यह बच्ची बड़ी हो चुकी है और काफी स्टाइलिश दिखती है. फैंस इस पर जान लुटाते हैं. ओटीटी पर भी यह कई हिट शोज में नजर आ चुकी है. अब तक आप पहचान गए होंगे और नहीं  पहचान पाए तो बता दें यह एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के बचपन की फोटो है. 

वह छोटे पर्दे पर कई तरह के रोल कर चुकी हैं.. जेनिफर बॉलीवुड फिल्मों में भी बतौर चाइल्ड एक्टर नजर आ चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में 10 साल की उम्र में फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' से की थी. उसके बाद, वह 12 साल की उम्र में फिल्म 'राजा की आएगी बारात' में दिखीं. वह बतौर चाइल्ड एक्टर कई बड़े स्टार्स के साथ नजर आ चुकी है. ऐश्वर्या राय बच्चन, रानी मुखर्जी, आमिर खान, मनीषा कोइराला के साथ जेनिफर विंगेट बड़े पर्दे पर काम कर चुकी है. वह ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कुछ ना कहो' में पूजा के किरदार में नजर आई थीं.

वह टीवी पर भी बचपन से काम कर रही हैं. 36 वर्षीय जेनिफर विंगेट  सरस्वतीचंद्र में कुमुद देसाई, बेहद में माया मेहरोत्रा और बेपनाह में जोया सिद्दीकी के रोल में दर्शकों को काफी पसंद आईं. बेहद के बाद वह बेहद 2 के सीक्वल में भी नजर आईं. इसमें उऩके को स्टार आशीष चौधरी और शिविन नारंग थे. जेनिफर अब वेब सीरीज में भी काम कर रही हैं. 

Advertisement

पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म मुंबई में हाफ मराठी और हाफ क्रिश्चियन परिवार में हुआ. उनके पिता का नाम हेमंत विंगेट और माता का नाम प्रभा विंगेट है. उनके पिता रिलायंस इंडस्ट्रीज में काम करते हैं और मां हाउस वाइफ हैं. उनके बड़े भाई का नाम मूसा विंगेट है. 2005 में वह अपने को-स्टार करण सिंह ग्रोवर को डेट करने लगीं. उनसे वह टीवी शो, 'कसौटी जिंदगी की' के सेट पर मिलीं. उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. 9 अप्रैल 2012 को करण और जेनिफर दोनों ने शादी कर ली. शादी के 2 साल बाद दोनों ने साल 2014 में तलाक ले लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Lok Sabha में 288 मत के साथ वक्फ संशोधन विधेयक पास | Waqf Amendment Bill