सेलेब्स के फैंस को उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में देखना- सुनना काफी पसंद होता है. खासकर उनके बचपन की बाते फोटो- वीडियोज देखना. आज इसी कड़ी में हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड की एक शाइनिंग स्टार की ऐसी तस्वीर, जिन्हें देखकर आप पहचान नहीं कर पाएंगे कि ये कौन हैं? हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस जो सिनेमा की सुपरस्टार हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी हैं. वह एक स्टारकिड भी हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से सिनेमा में अपना एक अलग मुकाम बनाया.
फोटो में आप देख सकते है कि एक खूबसूरत महिला ने एक प्यारी सी बच्ची को गोद में लिया है. यह खूबसूरत महिला भी अपने समय में स्टार एक्ट्रेस रह चुकी हैं और गोद में दिख रही बच्ची उनकी बहन है. जीहां फोटो में दिख बच्ची आलिया भट्ट हैं. उनको गोद में लिया है उनकी बड़ी बहव पूजा भट्ट ने. पूजा ने आलिया के जन्मदिन पर यह बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है. हाल ही में आलिया ने पति रणबीर कपूर के साथ अपना जन्मदिन मनाया.
बता दें कि भट्ट परिवार में जन्मी आलिया फिल्म निर्माता महेश भट्ट और अभिनेत्री सोनी रज़दान की बेटी हैं. उन्होंने 1999 में आई थ्रिलर फिल्म संघर्ष में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सिनेमा में डेब्यू किया था. बाद में उन्होंने करण जौहर के टीन ड्रामा स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) में डेब्यू किया. उसके बाद वह कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं. फिल्मों में अभिनय के अलावा आलियाभट्ट ने कपड़ों और हैंडबैग की अपनी लाइन लॉन्च की है. आलिया भट्ट ने 2022 में एक्टर रणबीर कपूर से शादी की. उनकी एक बेटी राहा हैं.
आलिया भट्ट ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट की नेटवर्थ करीब 550 करोड़ रुपये है. वह एक फिल्म के लिए 15 से 18 करोड़ तक चार्ज करती हैं.आलिया भट्ट एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक निर्माता भी हैं. उन्होंने फरवरी 2021 में इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के नाम से अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया. उनकी पहली प्रोडक्शन ब्लैक कॉमेडी फिल्म ‘डार्लिंग्स' थी.