मां की गोद में नजर आ रही यह बच्ची बड़ी होकर बनी लेडी सुपरस्टार, आज भी करती हैं नौजवानों के दिलों पर राज, पहचाना आपने?

फोटो में अपनी मां की गोद में दिखाई दे रही ये बच्ची आज की डेट में बॉलीवुड की सुपरस्टार है. इनके स्टारडम के आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस फेल हैं. क्या आप पहचान पाए इन्हें?

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कौन है मां की गोद में नजर आ रही ये बच्ची?
नई दिल्ली:

रेखा अपने समय की सबसे सक्सेसफुल अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. 10 अक्टूबर, 1954 को जन्मी रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है. रेखा ने अपने करियर में अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. पर क्या आप जानते हैं कि रेखा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर तेलुगू फिल्म रंगुला रत्नम से की थी. जबकि हिंदी सिनेमा में उन्हें सबसे पहले सावन भादो में देखा गया, जो 1970 में आई थी. रेखा की बात आज की इस पोस्ट में हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि इस समय उनकी एक बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में वे अपनी मां पुष्पावली के साथ दिखाई दे रही हैं. 

यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है. फोटो में आप आप रेखा की मां पुष्पावली को देख सकते हैं, जिन्होंने अपनी गोद में नन्ही रेखा को उठा रखा है. जहां मां पुष्पावली कैमरे की तरफ देख कर पोज दे रही हैं, वहीं रेखा माथे पर नजर का टीका लगाए दूसरी तरफ निहार रही हैं. यह फोटो वाकई बहुत क्यूट है, जिस पर लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं. फोटो को bombaybasanti नाम के इंस्टा हैंडल से शेयर करते हुए लिखा गया है, "यंग रेखा मां पुष्पावली के साथ". एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "किसे पता था कि बड़ी होकर इस बच्ची की लाइफ नर्क बन जाएगी". 

Advertisement

रेखा की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में रही. रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, जिनका शादी के एक साल बाद देहांत हो गया था. रेखा का नाम विनोद मेहरा और अमिताभ बच्चन से भी खूब जुड़ा. आज की डेट में रेखा सिंगल हैं और अकेले लाइफ बिता रही हैं. पर इस बात में कोई शक नहीं है कि रेखा आज भी नौजवानों के दिलों की धड़कन बनी हुई हैं. 

Advertisement

VIDEO:सलमान 'विक्रांत रोणा' के प्रमोशन में पहुंचे, किच्चा-जैकलीन संग आए नज़र

Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत