बॉयकट बाल में दिख रही बच्ची को पहचानना है बहुत बड़ा चैलेंज, इस टॉप एक्ट्रेस का नाम बताने में सिकंदरों के छूटे पसीने

सोशल मीडिया पर इस बच्ची की फोटो जमकर वायरल हो रही है, जो आज के टाइम में एक मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. बड़े-बड़े लोगों के इन्हें पहचानने में पसीने छूट जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बता सकते हैं कौन है ये बच्ची?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारों की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए फैन्स बहुत एक्साइटेड रहते हैं. उनके चहेते सितारे बचपन में कैसे दिखते थे, उन्होंने पढ़ाई कहां से की है, वे कहां रहते थे, इस तरह की तमाम बातें जानने के लिए बॉलीवुड लवर्स हमेशा ही बेताब नजर आते हैं. वहीं आजकल इंटरनेट पर भी बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की फोटो वायरल कर उन्हें पहचानने का चैलेंज दिया जा रहा है. ऐसी ही एक सेलेब्रिटी की अनदेखी फोटो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें पहचानने में बड़े-बड़े सिकंदरों के पसीने छूट जा रहे हैं. बता दें, ये सेलेब्रिटी आज के टाइम में एक मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो विश्व सुंदरी भी रह चुकी हैं. 

फोटो में आप देख सकते हैं कि एक मासूम बच्ची अपने नन्हे-नन्हे हाथों में खिलौना पकड़ बड़े ही प्यार से मुस्कुरा रही हैं. फोटो में बॉयकट बाल में नजर आ रही यह बच्ची आज लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन हैं. क्या हुआ आप पहचान पाए इन्हें? अगर अब भी नहीं तो बता दें ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि आज के टाइम की मशहूर एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन हैं. जी हां, Sushmita Sen को इस तस्वीर में पहचान पाना लोगों के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है. 

Sushmita Sen फिल्मों में भले ही ज्यादा एक्टिव न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. सुष्मिता को आखिरी बार वेब सीरीज 'आर्या 2' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को सभी ने सराहा था. यह कहना गलत नहीं होगा कि आर्या वेब सीरीज से Sushmita Sen ने अभिनय की दुनिया में जोदार कमबैक किया है. हाल ही में सुष्मिता बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थीं. 

Advertisement

ये भी देखें: Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क | The Great Indian Murder | Pratik Gandhi

Advertisement

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: राजा भोज की धरती पर निवेश का महाकुंभ | Global Investors Summit 2025