शादी के बाद भी सिंगल रह गई ये लड़की, नजाकत ऐसी टॉप एक्ट्रेसेस हो जाएं फेल, 180 फिल्मों में काम कर बनाई 332 करोड़ की नेट वर्थ

हिंदी सिनेमा में 60 से 90 तक का दौर फिल्मों का गोल्डन पीरियड था. इस दौर में हिंदी सिनेमा को कई स्टार्स मिले, जिसमें इस अभिनेत्री को आज भी कोई नहीं भूला है. कहना गलत नहीं होगा कि यह अभिनेत्री इंडियन सिनेमा की शान बन चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सदाबहार हैं ये अदाकारा, 70 साल की उम्र में भी होते हैं खूबसूरती की चर्चे
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा की कई अभिनेत्रियां ऐसी रही हैं, जिनकी रील और रियल लाइफ में ज्यादा अंतर नहीं रहा है. इन अभिनेत्रियों ने अपनी खूबसूरती और फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ से भी खूब नाम कमाया है. हिंदी सिनेमा में 60 से 90 तक का दौर फिल्मों का गोल्डन पीरियड था. इस दौर में हिंदी सिनेमा को कई स्टार्स मिले, जिसमें इस अभिनेत्री को आज भी कोई नहीं भूला है. कहना गलत नहीं होगा कि यह अभिनेत्री इंडियन सिनेमा की शान बन चुकी हैं. अपने दौर में इस अदाकारा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. फिलहाल पर्दे से दूर हैं, लेकिन यह लाइमलाइट में आज भी बराबर बनी रहती हैं.

कौन है ये एक्ट्रेस?

इनकी खूबसूरती आज 70 साल की उम्र में भी बरकरार है. आज भी जब यह अदाकारा किसी बी-टाउन पार्टी में दिखती हैं, तो पैप्स के कैमरे इनकी ओर मुड़ जाते हैं. दरअसल, बात कर रहे हैं इंडियन सिनेमा की सदाबहार और बेमिसाल एक्ट्रेस रेखा की. रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन हैं, जो 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में पैदा हुईं. रेखा ने 70 के दशक में फिल्म सावन भादो से सिनेमा में एंट्री ली थी. रेखा का 40 साल का शानदार फिल्मी करियर रहा है. रेखा ने अभी तक 180 फिल्मों में काम किया है. रेखा की हिट फिल्मों में 'उमराव जान' (1981), 'मुकद्दर का सिकंदर' (1978), 'खूबसूरत' (1980), 'इजाजत' (1987), 'खून भरी मांग' (1988) और 'सिलसिला' (1981) शामिल हैं

एक्ट्रेस की पेचीदा पर्सनल लाइफ

रेखा की पर्सनल लाइफ में बहुत उथल पुथल रही है. 1990 में शादी के 6 महीने बाद ही उनके पति की मौत हो गई थी. इससे पहले रेखा का नाम अमिताभ बच्चन संग खूब जुड़ा था और दोनों के अफेयर के चर्चे पूरे बी-टाउन में थे. रेखा आज सिंगल लाइफ जीती हैं, लेकिन रेखा की खूबसूरती आज 70 साल की उम्र में भी बरकरार है. हाल ही में रेखा ने अपने उमराव जान के लुक को रिक्रिएट किया था, जिसकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था. रेखा इन तस्वीरों में किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा की नेटवर्थ 332 करोड़ रुपये है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Waqf Law को लेकर मुस्लिम स्कॉलरों ने Mamata Banerjee और Owaisi पर लगाए बड़े आरोप | Supreme Court
Topics mentioned in this article