सलमान खान से 5 गुना ज्यादा फीस लेने वाली ये थीं पहली एक्ट्रेस, इनकी वजह से भाईजान हो गए थे बेरोजगार, पहचाना क्या?

ये बच्ची सलमान खान के साथ एक सुपरहिट फिल्म में नजर आई थी और एक्टर से पांच गुना ज्यादा इन्हें पैसे मिले थे. इस फिल्म के बाद ये तो सुपरस्टार बन गईं, लेकिन सलमान महीनों के लिए बेरोजगार हो गए. क्या आप इस बच्ची को पहचान पाए?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड की सुपरस्टार है ये बच्ची
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में बहुत ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. ऐसी ही एक एक्ट्रेस रहीं जो न सिर्फ एक ही फिल्म से सुपरस्टार बन गईं बल्कि एक रॉयल फैमिली से भी आती हैं. इस एक्ट्रेस का नाम है भाग्यश्री, जो सलमान खान के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई थीं. पहली फिल्म से ही भाग्यश्री ने लोगों को अपनी मासूमियत का दीवाना बना लिया था. इस फोटो में नजर आ रही ये छोटी सी बच्ची और कोई नहीं बल्कि भाग्यश्री हैं. हम दावे के साथ कह सकते हैं कि आप में से कई लोग इन्हें पहचान नहीं पाए होंगे. 

भाग्यश्री और सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया 1989 में रिलीज हुई थी और एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म के लिए भाग्यश्री को सलमान खान से पांच गुना ज्यादा फीस मिली थी. हालांकि इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का मन बना लिया और अपनी शादीशुदा जिंदगी पर ध्यान देने लगीं. बाद में उन्होंने कमबैक तो किया लेकिन पहले जैसी सक्सेस हाथ नहीं लगी. 

महाराष्ट्र में सांगली के शाही परिवार से आने वालीं भाग्यश्री श्रीमंत अखंड सौभाग्यवती रानी राज्यलक्ष्मी पटवर्धन की बेटी हैं, जो सांगली के चौथे और अंतिम राजा, महाराजा विजयसिंहराजे पटवर्धन की पत्नी हैं. उन्होंने सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया से डेब्यू किया और इसके साथ ही वह सुपरस्टार बन गईं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैंने प्यार किया फिल्म के लिए सलमान खान को मात्र 31 हजार रुपए फीस के तौर पर मिले थे. लेकिन भाग्यश्री ने फिल्म के लिए 1.5 लाख रुपये चार्ज किए, जो अभिनेता की फीस से 5 गुना ज्यादा थे. इतना ही नहीं, सलमान ने एक इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया था कि फिल्म के बाद वह छह महीने के लिए बेरोजगार हो गए थे.

Featured Video Of The Day
Egypt में ही क्यों हुई Gaza Peace Deal? Qatar का पत्ता कैसे कटा? जानें Inside Story! | Israel Hamas