हर व्यक्ति कुछ हद तक कल्पना में जीता है, लेकिन कई बार लोग कल्पनाओं की दुनिया में इस कदर आगे बढ़ जाते हैं कल्पना और यथार्थ के बीच का फर्क भूल जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ मिताली उर्फ मीठी के साथ. मीठी अपनी कल्पनाओं में इस कदर आगे बढ़ जाती है कि उसे लगता है कि वह अपने एक्स मंगेतर जॉयदीप (राहुल बोस) की पत्नी है और उसके पांच बच्चे हैं. जबकि उसकी शादी ही नहीं हुई होती. दरअसल यह एक फिल्म की कहानी है, जिसमें मानसिक रोग सिजोफ्रेनिया के बारे में दिखाया गया है.
इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा मिताली के रोल में हैं. वह सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है और उनकी देखभाल उनकी बड़ी बहन अंजलि उर्फ अनु करती है. फिल्म में अनु के रोल में शबाना आजमी हैं जो एक प्रोफेसर है. मीठी अपनी बूढ़ी मां वहीदा रहमान और बहन के साथ रहती है. अनु ने अपना जीवन मीठी और उसकी मां की देखभाल के लिए समर्पित कर दिया है, यहां तक कि वह अपने दोस्त प्रोफेसर कंवलजीत सिंह को शादी के लिए भी मना कर देती है. मीठी को लगता है कि उसकी मां और बहन उसके पति औऱ बच्चों के खिलाफ हैं और उसे उसके पति और बच्चों से दूर रखना चाहती हैं. वह अपनी कल्पना में कोलकाता में 15 पार्क एवेन्यू में रहती है.
मीठी को गंभीर दौरे पड़ने लगते हैं. उसका इलाज चलता है. उसे बचपन में ये लक्षण नहीं थे, बल्कि 20 साल की उम्र से शुरू होता है और बढ़ता ही जाता है. डॉक्टर की सलाह पर अनु उसे भूटान ले जाती है, जहां वह जॉयदीप यानी अपने पति से मिलती है. जब जॉयदीप को मीठी की बिगड़ती हालत और उसकी काल्पनिक दुनिया के बारे में पता चलता है, तो वह उसे 15 पार्क एवेन्यू का पता लगाने में मदद करता है.
15 पार्क एवेन्यू अपर्णा सेन के निर्देशन में बनी है. इस फिल्म में शबाना आजमी, कोंकणा सेन शर्मा, सौमित्र चटर्जी, वहीदा रहमान, धृतिमान चटर्जी, राहुल बोस और कंवलजीत सिंह जैसे एक्टर्स हैं. इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है.
ये भी देखें : रणबीर कपूर से शादी के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर नजर आईं आलिया भट्ट, दिखा खास अंदाज