फोटो में दिख रही बच्ची को पहचान पाना सबके बस की बात नहीं, आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस है बच्ची

इस बच्ची को पहचानने में सभी फेल हो रहे हैं. ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि आज बॉलीवुड की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेस है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आपने पहचाना क्या इस सुपरस्टार को?
नई दिल्ली:

इसमें को दो राय नहीं है कि बॉलीवुड सितारों के फैन्स भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में हैं. ये सितारे जहां भी जाते हैं लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो जाती है. लोग उनके साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने के लिए लाइनों में रहते हैं. इतना ही नहीं फैन्स अपने चहेते सितारों के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं. फिर चाहे वो उनके मौजूदा रिलेशनशिप की बातें हों या अपकमिंक प्रोजेक्ट्स की. फैन्स इस चीज को भी सर्च करने में लगे रहते हैं कि उनके फेवरेट स्टार बचपन की दिनों में कैसे दिखते थे. तो इसी कड़ी में एक फिर से एक बॉलीवुड अभिनेत्री की बचपन की फोटो सामने आई, जिसने कम समय में ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.

फोटो में मासूम सी दिख रही बच्ची कोई और नहीं बल्कि इस जमाने की बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस है और वो नाम है आलिया भट्ट का. बिल्कुल सही सुना आपने, यह बच्ची आलिया भट्ट (Alia Bhatt Childhood Photo) ही है. एक्ट्रेस की बचपन की इस फोटो को देख कोई भी नहीं पहचान पा रहा है कि ये आलिया भट्ट ही है. ये फोटो उस समय की हो सकती है, जब आलिया 2-3 सालों की रही होंगी. बाद में समय गुजरता गया और यह बच्ची देखते ही देखते अपने घर परिवार का नाम रोशन करते हुए बॉलीवुड में स्थापित हो गई. आज हर प्रोडक्शन हाउस आलिया के साथ काम करना चाहता है.

इसकी वजह आलिया भट्ट की शानदार एक्टिंग और खूबसूरती. आलिया डेब्यू के बाद से ही हर किसी के दिल में जगह बनाती गईं और कम समय में ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन गईं. आलिया इन दिनों रणबीर कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चाओं में हैं. खबरें आती हैं कि ये कपल जल्द ही शादी कर सकता है. काम की बात करें तो एक्ट्रेस की कई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. जिसमें आरआरआर, गंगूबाई काठियावाड़ी प्रमुख रूप से शामिल है.

Advertisement

देखें WWE और Netflix फिल्म Escape The Undertaker का रिव्यू

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान