अंग्रेज जैसी दिख रही यह बच्ची है सुपरस्टार बेटे की मां और दिग्गज हीरो की पत्नी, ऑस्कर में जा चुकी हैं इनकी खुद की फिल्म, पहचाना आपने?

स तस्वीर में नजर आने वाली बच्ची एक समय में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थीं. इनके पति भी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे थे और इनके बेटे भी सुपरस्टार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कौन है यह बच्ची?
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की ना जाने कितनी ही तस्वीर वायरल होती हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड की एक एवरग्रीन एक्ट्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस तस्वीर में नजर आने वाली बच्ची एक समय में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थीं. इनके पति भी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे थे और इनके बेटे भी सुपरस्टार हैं. हालांकि यह एक्ट्रेस अब इस दुनिया में नहीं हैं. कई साल पहले कैंसर के चलते इन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ दिया था. क्या हुआ पहचान पाए आप इस मशहूर एक्ट्रेस को? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं...

बता दें कि फोटो में दिखाई देने वाली मासूम बच्ची और कोई नहीं बल्कि नरगिस दत्त हैं. नर्गिस दत्त को उनके शानदार अभिनय के अलावा उनकी बेमिसाल खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है. नरगिस दत्त ने फिल्म 'मदर इंडिया' में अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस से दुनियाभर के लोगों का दिल जीत लिया था. साल 1957 में रिलीज हुई यह फिल्म भारत की सबसे ऐतिहासिक फिल्मों में से एक है. यह फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई थी कि इसे इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म के लिए नॉमिनेट भी कर दिया गया था.

नरगिस दत्त के पति सुनील दत्त भी फिल्म इंडस्ट्री के महान अभिनेता थे. वहीं उनके बेटे संजय दत्त भी बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. गौरतलब है कि 1 जून, 1929 को कोलकाता में जन्मी नरगिस का असली नाम फातिमा रशीद था. सबसे पहले उन्हें 5 साल उम्र में फिल्म तलाश-ए-इश्क में देखा गया था. हालांकि सही मायने में उनके फिल्मी करियर की शुरुआत 1942 में फिल्म तमन्ना से हुई थी. 

Advertisement

VIDEO: बहन अर्पिता के घर गणेश चतुर्थी समारोह में शामिल हुए सलमान खान

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat