बॉलीवुड के दो बड़े परिवारों की आंखों का तारा है ये बच्ची, पॉपुलैरिटी में किसी स्टार से नहीं है कम, साथ में दिख रहा भाई है स्टार

फोटो में दिख रहे ये दोनों क्यूट भाई बहन  बड़े हो चुके हैं. दोनों यह बॉलीवुड  सुपरस्टार्स के परिवार से है. इनके परिवार ने एक नहीं कई कई सुपरस्टार्स दिए हैं. दोनों के परिवारों ने फिल्म इंडस्ट्री को बहुत कुछ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुपरस्टार के परिवार से हैं ये बच्चे

फोटो में दिख रहे ये दोनों क्यूट भाई बहन बड़े हो चुके हैं. दोनों यह बॉलीवुड सुपरस्टार्स के परिवार से है. इनके परिवार ने एक नहीं कई कई सुपरस्टार्स दिए हैं. दोनों के परिवारों ने फिल्म इंडस्ट्री को बहुत कुछ दिया है. यह सुपरस्टार्स की नातिन और पोती है. इसके नाना-नानी, दादा-दादी, मामा-मामी बड़े स्टार्स है. फिल्म इंडस्ट्री और बिजनेस में इसके परिवार का नाम है. आपको क्लू दे देते हैं, यह लड़की बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर के परिवार से संबंधित है, वहीं बच्चन खानदान से भी इसका रिश्ता है. हालांकि यह कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं है, लेकिन इसका ग्लैमर किसी स्टार से कम नहीं है.  

अब तक इन दोनों बच्चों को आपने पहचान लिया होगा.नहीं पहचाना तो हम आपको बता दे. ये बच्चे राज कपूर की बेटी रितु नंदा की पोती नव्या नवेली और अगस्त्य नंदा के बचपन की फोटो है. नव्या और अगस्त्य के नाना अमिताभ बच्चन हैं. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन की यह भांजी है.

इसे भी पढ़े- काली तेरी चोटी है गाने से हुआ मशहूर, कभी गोविंदा से होती थी तुलना, तब्बू के जीजा आज चलाते हैं डबिंग कंपनी- पता है नाम?

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा, प्रोजेक्ट नवेली की संस्थापक और आरा हेल्थ की को- फाउंडर हैं. दूसरी ओर, अगस्त्य, सुहाना खान और खुशी कपूर के साथ जोया अख्तर की द आर्चीज से डेब्यू कर चुके हैं. जल्द ही अगस्त्य कुछ और नई फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

इसे भी पढ़े- बॉलीवुड का पहला 'चॉकलेटी बॉय', रेखा से की शादी, 2 अफेयर, 4 शादियां, कम उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

Featured Video Of The Day
Nepal Protest Big Breaking News: Kathmandu में Curfew हटने के बाद कैसे हैं हालात? NDTV Ground Report