करिश्मा कपूर की सेम टू सेम कॉपी है ये लड़की, इस लोलो को देख फैन्स नहीं कर पाए आंखों पर यकीन, बोले- जुड़वां है क्या

सोशल मीडिया पर हिना नाम की एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जो दिखने में हूबहू बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा की कॉपी है. वीडियो को देखने के बाद लोग कन्फ्यूज हो गए हैं कि ये वाकई में असली है या नकली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करिश्मा कपूर की हमशक्ल लड़की का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में जब भी 90 के दशक का जिक्र होगा तो करिश्मा कपूर और उनके गानों की चर्चा जरूर होगी. 90 के दशक की इस मशहूर अदाकारा ने अपने अभिनय, डांस और स्टाइल के बल पर खूब सुर्खियां बटोरीं. आज भी उनके फैंस उन्हें बहुत प्यार करते हैं और वो उनके लिए आज भी सुपरस्टार हैं. करिश्मा कपूर की एक ऐसी ही फैन हैं, जो काफी कुछ करिश्मा की तरह नजर भी आती हैं. करिश्मा कपूर के इस हमशक्ल के वीडियो को सोशल मीडिया पर देख लोग सच में कंफ्यूज हो रहे हैं.

हिना नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. वीडियो में 90 के दौर का करिश्मा कपूर का सुपरहिट गाना चल रहा है और करिश्मा की हमशक्ल उस पर एक्सप्रेशन्स देती नजर आती हैं. आंखों से लेकर बाल और चेहरा...इस हमशक्ल की शक्ल सच में करिश्मा कपूर से काफी मिलती जुलती है. करिश्मा की इस हमशक्ल का नाम हिना है और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तरह के ढेरों वीडियोज आपको मिलेंगे. हिना, करिश्मा की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके हर लुक को कॉपी करने की कोशिश करती है.

सोशल मीडिया पर करिश्मा के इस हमशक्ल के वीडियो पर 12 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोग कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आंखें तो एकदम करिश्मा हैं'. वहीं दूसरे ने लिखा, 'वाह, लोलो'. जबकि तीसरे ने लिखा, 'लेकिन करिश्मा के इतने फूले-फूले गाल नहीं है'.
 

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case: CFSL की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सवालों का पहाड़, उलझ गया मामला