सोशल मीडिया पर इन दिनों एक प्यारी सी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक शर्मीला सा बच्चा अपनी बहन को गाल पर प्यार से किस कर रहा है. ये बच्चा अब बड़ा होकर हैंडसम हंक बन चुका है जबकि तस्वीर में दिख रही लड़की आज बिजनेस की दुनिया में अपनी पहचान बना रही है. अगर आपने अब तक इन बच्चों को नहीं पहचाना तो बता दें कि ये बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और नातिन नव्या नवेली नंदा हैं. इस तस्वीर में अगस्त्य और नव्या की भाई-बहन की बॉन्डिंग फैंस को खूब पसंद आ रही है.
अगस्त्य ने ‘द आर्चीज' से किया बॉलीवुड डेब्यू
अगस्त्य नंदा, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा और निखिल नंदा के बेटे हैं. उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज' से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में अगस्त्य ने ‘आर्ची एंड्रयूस' का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. अमिताभ बच्चन ने भी अपने नाती के डेब्यू पर खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने लिखा, “अगस्त्य, तुम्हारी जिंदगी का नया अध्याय शुरू हो रहा है और हम सभी इसके लिए बहुत खुश हैं.”
बेहद डैशिंग हैं अगस्त्य
23 नवंबर 2000 को जन्मे अगस्त्य ने 2019 में लंदन के सेवन ओक्स स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. इस स्कूल में उनकी बड़ी बहन नव्या नवेली नंदा के साथ-साथ शाहरुख खान के बच्चों आर्यन खान और सुहाना खान ने भी पढ़ाई की है. अगस्त्य अपने नाना अमिताभ बच्चन और मामा अभिषेक बच्चन की तरह ही गुड लुकिंग और चार्मिंग हैं. ‘द आर्चीज' में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने सराहा और अब फैंस उन्हें जल्द ही बड़े पर्दे पर दोबारा देखने के लिए एक्साइटेड हैं.