फोटो में नजर आ रही ये लड़की फिल्मों में काम करने आई तो रिश्तेदारों ने मां को सुनाए ताने, पहली ही फिल्म ने तोड़ डाले कमाई के सारे रिकॉर्ड

इस फोटो में नजर आ रही ये लड़की आज है भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा. आसान नहीं रहा फिल्मों में आने का सफर. पहली ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की थी रिकॉर्ड तोड़ कमाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फोटो में नजर आ रही लड़की आज है भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस, पहचाना क्या
नई दिल्ली:

भोजपुरी इंडस्ट्री अब सिर्फ यूपी बिहार तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि पूरे विश्व में भोजपुरी फिल्मों और गानों को पसंद किया जाता है और भोजपुरी स्टार्स को भी खूब पॉपुलैरिटी मिलती है. कुछ ऐसी ही पॉपुलैरिटी इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने हासिल की है. लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में आने के लिए इन्हें खूब संघर्ष करना पड़ा, यहां तक कि उनकी मां को रिश्तेदारों के ताने तक सुनने पड़े. तो चलिए इस भोजपुरी एक्ट्रेस की थ्रोबैक तस्वीर को देखकर हमें बताएं कि ये कौन है? इस थ्रोबैक तस्वीर को जरा गौर से देखिए, लाल कलर की टीशर्ट और जींस पैंट में नजर आ रही इस बच्ची को क्या आप पहचान पाए हैं?

चलिए एक हम आपको हिंट दे देते हैं कि इस एक्ट्रेस की हाल ही में बड़की बहू छोटकी बहू फिल्म रिलीज हुई है. अगली फिल्म दीदी नंबर वन है. इसकी डेब्यू फिल्म भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर आती है. अगर आप अभी तक अनुमान नहीं लगा पाए हैं तो हम आपको बता देते हैं कि ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रानी चटर्जी है. रानी चटर्जी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर की और लिखा कि जब मैंने पहली बार पैंट और टॉप पहनी थी.

Advertisement

साल 2004 में भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पईसावाला से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रानी चटर्जी ने जब एक्ट्रेस बनने का फैसला किया, तो उनके रिश्तेदारों का नजरिया ठीक नहीं था. उनकी मां को कई रिश्तेदार ताने मारते थे कि अब यही रह गया है कि फिल्मों में बेटी को नचाएगी, लेकिन उनकी मां ने रिश्तेदारों की बात पर ध्यान नहीं दिया और रानी की सफलता ने सभी का मुंह बंद कर दिया. रानी चटर्जी की फिल्म ससुरा बड़ा पईसावाला का बजट 40 लाख रुपये बताया जाता है जबकि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साढ़े चार करोड़ रहा था. रानी चटर्जी अपने फिल्मी करियर में खेसारी लाल यादव, रवि किशन जैसे कई बेहतरीन भोजपुरी एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं.

Advertisement

VIDEO: OTT का किंग कौन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check