फोटो में दिख रही बच्ची ने आज बॉलीवुड और बिजनेस की दुनिया में बना लिया है बड़ा नाम, आपने पहचाना क्या?

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की बचपन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें वो काफी क्यूट दिख रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में दिख रही बच्ची को पहचान पाए आप?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारों की बचपन की फोटो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. अब एक और सेलेब्स की क्यूट फोटो सामने आई है और ये नाम है प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का. एक्ट्रेस की बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि माथे पर बिंदी लगाए छोटी प्रीति क्यूट अंदाज में मुस्कुराती हुई दिख रही हैं. प्रीति जिंटा की यह ब्लैक एंड व्हाइट फोटो उस समय की होगी जब वो डेढ़ या दो साल की रही होंगी. फोटो देख कौन अंदाजा लगा सकता है कि ये बच्ची आगे चलकर फिल्म इंडस्ट्री और बिजनेस की दुनिया में अपना परचम लहराएगी.

प्रीति जिंटा (Preity Zinta Chiildhood Photo) की रेयर फोटो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. बॉलीवुड लवर्स पूरा जोर दे रहे हैं कि किसी भी तरह वो इस बच्ची को पहचान पाएं. लेकिन अगर सच्चे फिल्म प्रेमी हैं को वो इस फोटो को देख पहचान ही लेंगे कि ये बच्ची प्रीति जिंटा है, जो आज डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर है. प्रीति जिंटा हालांकि अब फिल्मों में उतनी एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन आईपीएल के दौरान उनकी मौजूदगी दर्शकों के बीच सुर्खियां बटोरने का काम जरूर करती है.

बता दें कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta Unseeen Photo) ने फिल्म 'दिल से' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. दिल से में अपने रोल के लिए प्रीति जिंटा को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. हिंदी सिनेमा के अलावा प्रीति जिंटा तेलुगू, पंजाबी और इंग्लिश फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं. अपने करियर के दौरान एक्ट्रेस ने 'सोल्जर', 'क्या कहना', 'चोरी-चोरी चुपके चुपके', 'दिल चाहता है', 'कोई मिल गया', 'कल हो ना हो', 'फर्ज', 'वीर जारा', 'सलाम नमस्ते', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'दिल है तुम्हारा' जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है. प्रीति जिंटा की आईपीएल टीम भी है जिसका नाम 'पंजाब किंग्स' है.

Advertisement

देखें ये वीडियो: Dhamaka Movie Review: कार्तिक आर्यन की धुआंदार परफॉर्मेंस, सधा हुआ डायरेक्शन

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News