हम बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर लेकर आए हैं जो बेहद खूबसूरत और काबिल हैं और जिन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई हैं. ये अभिनेत्री मिस एशिया पेसिफिक रह चुकी हैं. अपनी पहली ही फिल्म से इस एक्ट्रेस ने रातों रात शोहरत पा ली. बंगाली मां और जर्मन पिता के घर जन्मी ये अभिनेत्री अपने सौतेले पिता का सरनेम इस्तेमाल लगाती हैं. क्या आपने अब इस खूबसूरत अदाकारा को पहचाना. अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में दिल रही ये बच्ची एक्ट्रेस दीया मिर्जा हैं.
दीया मिर्जा का जन्म हैदराबाद में हुआ था. दीया ने महज 18 साल की उम्र में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीता था और फिर एक साल बाद ही बॉलीवुड में एंट्री कर ली थी. दीया मिर्जा की मां और पिता का कुछ साल बाद ही तलाक हो गया था. बाद में दीया की मां जो एक बंगाली हिंदू थी, ने अहमद मिर्जा से शादी की. अहमद ने दीया को दिल से अपनाया और अपना नाम भी दिया. इसलिए दीया अपने सौतेले पिता का ही सरनेम इस्तेमाल करती हैं.
दीया मिर्जा ने आर माधवन के साथ 'रहना है तेरे दिल में' फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म काफी पसंद की गई और दीया के काम को भी नोटिस किया गया.
दीया इसके बाद दीवानापन, तुमको न भूल पाएंगे, दम, परिणीता, लगे रहो मुन्नाभाई और संजू जैसी सफल फिल्मों का हिस्सा रहीं.