बॉलीवुड सितारे अपने खास दिन पर बचपन की तस्वीरें शेयर करते हैं और उन्हें पहचान पाना फैन्स के लिए काफी मुश्किल भरा होता है. अब करीना कपूर (Kareena Kapoor) की एक बचपन की तस्वीर सामने आई है, जिसे उनकी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने शेयर किया है. हाल ही में करीना कपूर का जन्मदिन बीता है. उन्होंने धूमधाम से अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. फैन्स के साथ-साथ सितारों ने भी उन्हें अपने-अपने अंदाज में बर्थडे विश किया. करिश्मा कपूर ने उनके बर्थडे पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी, जो अब वायरल है.
करिश्मा कपूर द्वारा शेयर की गई फोटो में आप उन्हें आसानी से पहचान पाएंगे, लेकिन उनके बगल में एक छोटी बच्ची बैठी नजर आ रही है. वो और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार करीना कपूर (Kareena Kapoor) है. फोटो में देखा जा सकता है कि वो सफेद फ्रॉक में बेहद क्यूट दिख रही हैं. उनकी मासूमियत पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. फोटो में छोटी करीना के सिर पर गुलाबी रंग का खूबसूरत हेयर बैंड लगाया गया है, जो उनपर काफी जंच रहा है.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ अपनी फोटो को शेयर कर करिश्मा कपूर ने लिखा है: "मैं हमेशा तुम्हारी तरफ हूं. दुनिया की सबसे अच्छी बहन को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. मेरी जिंदगी की डोर हो तुम. बहुत प्यार करती हूं तुमसे." बता दें कि करीना कपूर जल्द ही आमिर खान संग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी. वहीं, करिश्मा कपूर ने पिछले साल 'मेंटलहुल' वेब सीरीज से अपना डिडिटल डेब्यू किया था.