पापा की बताई एक ट्रिक से इस बच्ची को मिला काम करने का हौसला, घर पर बिना बताए साइन की फिल्म, जिसके लिए बढ़ाया 15 किलो वजन

तस्वीर में दीना पाठक के बगल में बैठी लेडी भी एक एक्ट्रेस ही है जो सीरियस रोल से लेकर कॉमिक रोल्स तक में खास पहचान रखती हैं. ये बच्ची इन्हीं की बेटी हैं. इस एक्ट्रेस का नाम है सुप्रिया पाठक. और, गोद में खेल रही ये नन्हीं सी बच्ची हैं सना कपूर.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पापा की बताई एक ट्रिक से इस बच्ची को मिला काम करने का हौसला
नई दिल्ली:

दीना पाठक की गोद में खेल रही ये नन्हीं सी बच्ची देख रहे हैं आप. ये पाठक परिवार की तीसरी पीढ़ी है. जिस गोदी में खेलकर ये बड़ी हुई है उसे देखकर ही ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्टिंग तो इसे विरासत में मिली है. जिसकी बदौलत ये बच्ची अपनी अलग पहचान बना सकी है. और तस्वीर में दीना पाठक के बगल में बैठी लेडी भी एक एक्ट्रेस ही है जो सीरियस रोल से लेकर कॉमिक रोल्स तक में खास पहचान रखती हैं. ये बच्ची इन्हीं की बेटी हैं. इस एक्ट्रेस का नाम है सुप्रिया पाठक. और, गोद में खेल रही ये नन्हीं सी बच्ची हैं सना कपूर. जिन्हें आप कई फिल्मों में देख चुके हैं.

पिता की ट्रिक से मिला हौसला

सना कपूर, फिल्म एक्टर पंकज कपूर औऱ सुप्रिया पाठक की बेटी हैं. इस नाते वो शाहिद कपूर की सौतेली बहन लगती हैं. शाहिद कपूर के साथ वो फिल्म शानदार में भी नजर आ चुकी हैं. फिल्मी दुनिया में आने से पहले सना कपूर को इस बात का बहुत डर था कि वो अपनी फैमिली की एक्टिंग लीगेसी को आगे बढा पाएंगी या नहीं. एक इंटरव्यू में खुद सना कपूर ने बताया कि वो इस बात को लेकर बहुत परेशान थीं कि उन से लोग वैसा ही काम एक्सपेक्ट करेंगे जैसा उनकी मम्मी या पापा स्क्रीन पर कर चुके हैं. पंकज कपूर ने उनसे कहा कि वो सिर्फ अपने काम पर फोकस करें और अपना बेस्ट दें. बस वो एक्टिंग में इसी ट्रिक को अपनाकर आगे बढ़ रही हैं.

मूवी के लिए बढ़ाया 15 किलो वजन

सना कपूर कभी नहीं चाहती थीं कि उन्हें काम इसलिए मिले क्योंकि वो पंकज कपूर की बेटी हैं या शाहिद कपूर की बहन हैं. इसलिए पहली फिल्म में काम मिलने के बाद उन्होंने घर में इस बात की जानकारी दी. अपनी फिल्म की खातिर उन्हें 15 किलो वजन बढ़ाना था. ये फिल्म थी सरोज की शादी. सना कपूर ने ये रिस्क भी लिया और अपनी एक्टिंग से सबको इंप्रेस किया.

Featured Video Of The Day
Baitul: मामूली बात पर हो पक्षों में विवाद, पत्थरबाजी और आगजनी तक पहुंची बात | Madhya Pradesh
Topics mentioned in this article