इस लड़की की फिल्म ने 40 करोड़ में कमाए 300 करोड़, बनाया वो रिकॉर्ड जो दीपिका, प्रियंका, कैटरीना की पहुंच से कोसों दूर

28 अगस्त 2025 को एक फिल्म रिलीज हुई. इसका बजट 40 करोड़ रुपये था लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये कमाए. इस फिल्म की हीरोइन ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो दीपिका, प्रियंका, करीना और कैटरीना जैसी हीरोइनें भी नहीं बना पाई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फोटो में नजर आ रही लड़की की फिल्म ने 300 करोड़ कमाकर बनाया ये रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म को रिलीज हुए एक महीना हो गया है मगर ये फिल्म कमाई के मामले में थमने का नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन ने लीड रोल निभाया है. एक्ट्रेस फीमेल सुपरहीरो बनी नजर आई हैं और हर कोई उनका फैन हो गया है. कल्याणी प्रियदर्शन की खूबसूरती के लोग दीवाने हो रहे हैं उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लेकिन अगर आप उनकी पुरानी फोटो देख लेंगे तो उन्हें पहचान पाना मुश्किल होगा. कल्याणी प्रियदर्शन की एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है जिसे देखकर हर कोई बस चौंक ही रहा है किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि ये कल्याणी प्रियदर्शन हैं. 

ना प्रियंका, ना दीपिका बना सकीं ये रिकॉर्ड
कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म 'लोका चैप्टर वन: चंद्रा' का बजट 40 करोड़ रुपये है जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. भारत में इस समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला-प्रधान फिल्म 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' है, जिसने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस तरह ये देश में महिला-प्रधान सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बन गई है. इस रिकॉर्ड से तो दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ भी कोसों दूर हैं. 

कल्याणी का ट्रांसफॉर्मेशन देख उड़ जाएंगे होश

32 वर्षीय कल्याणी प्रियदर्शन फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन की बेटी हैं. वह मुख्य तौर पर मलयालम, तमिल और तेलुगू फिल्में करती हैं.  सोशल मीडिया पर कल्याणी प्रियदर्शन की एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है जिसे एक बार देखेंगे तो आप समझ ही नहीं पाएंगे कि ये कल्याणी ही हैं या नहीं. फोटो में कल्याणी प्रियदर्शन ब्लैक टी-शर्ट में नजर आ रही हैं. उन्होंने चश्मा लगाया हुआ है. इसके दूसरी तरफ आप उनकी आज की फोटो देखें हैरान रह जाएंगे.

फैंस ने किए कमेंट्स

कल्याणी प्रियदर्शन की ये फोटो देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- ये कौन है. वहीं दूसरे ने लिखा-उनकी कड़ी मेहनत ने उन्हें सफल बनाया है. एक ने लिखा- वे कड़ी मेहनत करती हैं और अपनी सीमाओं से आगे बढ़कर काम करती हैं. ये वाकई एक अच्छा गुण है. 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' की बात करें तो इसे दुलकर सलमान ने प्रोड्यूस किया है. फैंस इसके ओटीटी पर रिलीज होने का अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar में हर परिवार को 20 महीने में देंगे सरकारी नौकरी..Tejashwi Yadav का बड़ा ऐलान | Bihar Election