ब्लॉकबस्टर फिल्म से किया डेब्यू, लेकिन पहचान के लिए 9 साल तरसती रही ये एक्ट्रेस, आज है बड़ा नाम...पहचाना क्या?

इस लड़की का डेब्यू बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्म से हुआ, लेकिन पहचान पाने के लिए इन्हें 9 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा. आज ये लड़की बड़ा नाम है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुपरहिट फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू, लेकिन पहचान के लिए 9 साल तरसती रहीं
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में सक्सेस तुरंत मिल पाना हर किसी की किस्मत में नहीं होता है. किसी-किसी को डेब्यू करने के कई सालों बाद तक स्ट्रगल करना पड़ता है. कुछ ऐसा ही हुआ एक्ट्रेस संजना सांघी के साथ. रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली टैलेंटेड एक्ट्रेस की पहली फिल्म तो सुपरहिट रही लेकिन उनके करियर को इससे ज्यादा फायदा नहीं हुआ. अपनी पहचान बनाने में उन्हें 9 साल का लंबा समय लगा. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के साथ ओटीटी पर काम करने का मौका मिला और उनकी किस्मत ही पलट गईं.

पहली फिल्म से नहीं मिली पहचान

संजना सांघी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'रॉकस्टार' का एक पोस्ट शेयर कर इस फिल्म को याद किया और कहा कि यहीं से उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई थी. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजना ने नरगिस फाखरी की बहन का रोल निभाया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही लेकिन संजना को बहुत कम लोग ही जान पाए. रोल छोटा था तो उन्हें वो सबकुछ नहीं मिला तो एक हिट फिल्म के सभी किरदारों को मिल पाता है. इस तलाश के लिए फिर उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा.

रातों-रात बनी स्टार

'रॉकस्टार' के बाद संजना को 9 साल तक कोई रोल ही नहीं मिला. 9 साल तक इसी तरह चलता रहा इसके बाद साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में उन्हें काम करने का मौका मिला. ये फिल्म सुशांत के करियर की बससे बड़ी हिट रही. ओटीटी पर रिलीज इस फिल्म पर 24 घंटे के अंदर ही 95 मिलियन व्यूज आए और संजना का करियर चमक गया. उन्हें वो पहचान मिल गई, जिसका इंतजार काफी सालों से उन्हें था.

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत 

साल 2011 में आई रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'रॉकस्टार' में संजना सांघी की बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरुआत हुई. तब उनकी उम्र सिर्फ 14 साल ही थी. इसके बाद उन्होंने 'फुकरे रिटर्न्स' और 'हिंदी मीडियम' जैसी फिल्मों में काम किया. इसके बाद एक्ट्रेस 'दिल बेचारा' में नजर आईं.

Featured Video Of The Day
Jawahar Lal Nehru के निधन के 6 साल बाद अलमारी से क्या मिला । Hidden Secrets । Indira Gandhi