एक साथ दो सुपरस्टार को किया डेट, दोनों से खराब हुए ताल्लुकात, तो एक फैमिली डॉक्टर से ही रचा ली शादी- इस एक्ट्रेस को पहचाना क्या?

फोटो में दिख रही ये बच्ची बड़ी होकर हिंदी सिनेमा की दिग्गज स्टार बनी. इन्हें एक ही समय में दो हीरो से प्यार हुआ, लेकिन दोनों से ही इनका रिश्ता आगे बढ़ नहीं पाया. क्या आपने इन्हें पहचाना?

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फोटो में दिख रही ये बच्ची बड़ी होकर बनी सुपरस्टार
नई दिल्ली:

अब तो पैन इंडिया मूवीज का जमाना है. जब बॉलीवुड से टॉलीवुड और टॉलीवुड से बॉलीवुड में स्टार्स आते जाते रहते हैं. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब साउथ से बहुत कम सितारे बॉलीवुड का रुख करते थे. इस सिलसिले की शुरुआत की थी 50 के दशक में एक एक्ट्रेस ने. जिसने अपनी खूबसूरती से हैरान किया. अपनी एक्टिंग से रिझाया और अपनी डांसिंग स्किल्स से तो लोगों का दिल ही जीत लिया. तस्वीर में दिख रही ये बच्ची वही अदाकारा है. ये एक्ट्रेस थीं वैजयंती माला. जिन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भरपूर प्यार मिला. उनका करियर भी कामयाबी की बुलंदी पर ही रहा. जिसे कभी कभी उनके अपने रिलेशनशिप की वजह से नुकसान उठाना पड़ा.

दो सुपरस्टार से जुड़ा नाम

वैजयंती माला का बॉलीवुड में सफर शुरू हुआ पचास के दशक के आसपास. उससे पहले तक वो साउथ इंडियन सिनेमा का जाना माना नाम बन चुकी थीं. बॉलीवुड आईं तो यहां भी अपने हुस्न और अपने हुनर से दर्शकों को इंप्रेस करने में उन्होंने देर नहीं लगाई. उनकी इसी पॉपुलैरिटी की वजह से वो हर बड़े हीरो की पहली पसंद बन चुकी थीं. दिलीप कुमार, राजेंद्र कुमार, राज कपूर सहित सारे बड़े सितारे उनके साथ काम करने के ख्वाहिशमंद हुआ करते थे. ऐसे ही समय में उनके रिलेशनशिप के किस्से चलने लगे थे. उनका नाम दिलीप कुमार और राज कपूर दोनों के साथ जुड़ने लगा था.

डॉक्टर से रचाई शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप कुमार और राज कपूर के दोस्ताना ताल्लुक खराब होने में फिल्मी फैक्टर्स ने तो काम किया ही. वैजयंती माला भी एक वजह रहीं. क्योंकि वो एक ही समय में दोनों करीबी दोस्तों के साथ रिलेशनशिप में थी. इस बात से नाराज होकर दिलीप कुमार ने उन्हें अपनी कुछ फिल्मों से भी बाहर करवा दिया था. जिसमें से एक राम और श्याम ही थी. रिलेशनशिप में इन सब उतार चढ़ाव के बीच वैजयंती माला ने राज कपूर के फैमिली डॉक्टर, डॉ बाली से शादी रचा ली. डॉ. बाली से इलाज कराते-कराते उन्हें उनसे प्यार हो गया. दोनों इस कदर सीरियल हुए कि शादीशुदा डॉ. बाली ने तलाक लिया और वैजयंती माला से शादी की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Schools In India: देशभर के School Admission में गिरावट, दाखिलों में 37 लाख की आई कमी, Report