केक काटती ये 850 करोड़ वाले नेट वर्थ बच्ची है बॉलीवुड सुपरस्टार, नाम पर सबसे खूबसूरत फूल का नाम, साउथ में भी दी ब्लॉकबस्टर

आज बॉलीवुड की जिस खूबसूरत अदाकारा की तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसकी खूबसूरती के दीवाने पूरी दुनिया के लोग हैं और नीदरलैंड में तो उनके नाम पर एक फूल का नाम ही रख दिया गया हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस एक्ट्रेस के नाम पर रखा गया सबसे खूबसूरत फूल का नाम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने देश-विदेश में भारत का नाम रोशन किया हैं, उन्हीं में से एक है ये एक्ट्रेस जो इस चाइल्डहुड पिक्चर में बहुत ही मासूम लग रही हैं और अब ये खुद यह एक बच्ची की मां हैं और हूबहू उनकी बेटी में उनकी ही झलक दिखती हैं. इनकी खूबसूरती के दीवाने लोग इस कदर हैं कि नीदरलैंड में एक फूल का नाम भी उनके नाम पर रख दिया गया हैं. तो चलिए इस चाइल्डहुड पिक्चर्स को देखकर हमें बताएं कि यह एक्ट्रेस कौन हैं? एक हिंट हम आपको दे दें कि ये विश्व सुंदरी भी रह चुकी हैं.

बर्थडे केक कट करती ये बच्ची कौन

इंस्टाग्राम पर movifiedbollywood नाम से बने पेज पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी की चाइल्डहुड पिक्चर शेयर की गई हैं. इसमें व्हाइट और रेड फ्रॉक पहने केक काटती हुई नजर आ रही इस बच्ची को आप क्या पहचान पाए हैं कि यह कौन हैं? अगर नहीं, तो हम आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) हैं, जो इस तस्वीर में बहुत ही मासूम लग रही हैं. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या की तस्वीर खूब पसंद की जा रही हैं और फैंस आराध्या बच्चन और उनकी तुलना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जैसी मां वैसे ही बेटी हैं.

Advertisement


नीदरलैंड में ऐश्वर्या के नाम पर है फूल का नाम

1994 में मिस वर्ल्ड बन भारत का सिर गर्व से ऊंचा करने वाली ऐश्वर्या राय ने दो दशक से ज्यादा बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम किया हैं और उनकी खूबसूरती के चर्चे पूरी दुनिया में हैं. नीदरलैंड्स के बोर्ड का टूरिज्म ने वहां के सबसे खूबसूरत ट्यूलिप फूल की तुलना ऐश्वर्या राय की खूबसूरती से की थी और इस फूल का नाम ऐश्वर्या रखा था. इतना ही नहीं ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनका मैडम तुसाद म्यूजियम में वैक्स स्टेच्यू लगाया गया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय को आखिरी बार मणि रत्नम की फिल्म PS2 में देखा गया था, इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का SIIMA अवार्ड भी मिला था. ऐश्वर्या बॉलीवुड इंडस्ट्री में 27 साल पूरे कर चुकी हैं और 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
आज की 3 बड़ी खबरें | India Win ICC CT 2025 | Budget Session |Holi Celebrations In Barsana & Nandgaon
Topics mentioned in this article