बॉलीवुड सितारों के फैंस को उनकी एक झलक भी दिख जाए, तो उनका दिन बन जाता है. अपने स्टार्स की फोटोज और वीडियोज का फैंस को सोशल मीडिया के इस जमाने में बेसब्री से इंतजार रहता है. इसी दौरान बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस की बचपन (Bollywood Actress Childhood Photo) की फोटो सामने आई है, जिसमें वे अपनी मां के साथ दिख रही हैं. यह एक्ट्रेस बॉलीवुड के एक सुपरस्टार के साथ अपने लिंक-अप को लेकर भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
बात करें फातिमा सना शेख की पर्सनल जिंदगी की, तो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ वे अपनी नजदीकियों को लेकर इन दिनों बड़ी चर्चा में हैं. आमिर खान के साथ वे फिल्म 'दंगल' में काम भी कर चुकी हैं, जिसमें वे आमिर खान की बेटी बनी थीं. इतना ही नहीं, फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में भी वे आमिर खान के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री बनाती हुई दिखी थीं. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. आने वाले समय में फातिमा फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक सैम बहादुर में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने जा रही हैं.