उम्र 60 इंडस्ट्री में 37 साल, कभी तंगी में रह चुकी इस लड़की का रुतबा ऐसा, साथ काम करने के लिए लाइन लगाते हैं सलमान, आमिर, शाहरुख

फोटो में दिख रही इस लड़की के पास कभी पैसों की तंगी हुआ करती थी. आज इनका रूतबा ऐसा है कि दीपिका, शाहरुख, सैफ, सलमान, आमिर जैसे सितारे इनके साथ काम करने के लिए बेताब रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तंगी में गुजरा बचपन आज है बड़ा नाम
नई दिल्ली:

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में शुरू से लेकर अब तक एक से एक कोरियोग्राफर आए हैं. इसमें महिला और पुरुष दोनों ही हिट हुए हैं. इनमें से कई कोरियोग्राफर ऐसे भी रहे हैं, जो फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर रह चुके हैं और कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने कड़े संघर्ष के बाद डांस रियलिटी शोज जीतकर यह मुकाम हासिल किया है. ऐसे में बात करेंगे बॉलीवुड की उस कोरियोग्राफर की, जो आज अपना 60वां जन्मदिन मना रही हैं. पिता की मौत के बाद आर्थिक तंगी से जूझकर स्टार कोरियोग्राफर बनीं इस बच्ची के इशारों पर आज कई स्टार्स नाचते हैं. क्या आप पहचान पाए कौन है यह बच्ची?

कौन है ये बच्ची?

यह बच्ची आज एक कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर और फिल्म निर्देशक भी हैं. यह कोरियोग्राफर शाहरुख खान के साथ कई फिल्में डायरेक्ट कर चुकी हैं, जिसमें मैं हूं ना और हैप्पी न्यू ईयर जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. इन्होंने अपने करियर में 80 से ज्यादा फिल्मों के लिए काम किया है. इस कोरियोग्राफर ने अपने करियर में 100 से ज्यादा गानों में कोरियोग्राफी की है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं, शाहरुख खान की सबसे करीबी दोस्तों में से एक फराह खान की.

Advertisement


आज मना रहीं 60 वां जन्मदिन

जी हां, फराह खान आज 9 जनवरी को अपना 60वां जन्मदिन मना रही हैं. 1965 में जन्मीं फराह खान के पिता कामरान खान एक स्टंटमैन और फिल्म प्रोड्यूसर थे. वहीं, फराह की मां मेनका ईरानी थीं, जो हनी और डेजी ईरानी की बहन थीं. फराह खान की मौसी हनी ईरानी एक्टर फरहान अख्तर की मां और जावेद अख्तर की पत्नी थीं. बता दें, फराह खान ने 1988 में फिल्म जो जीता वही सिकंदर से अपनी करियर की शुरुआत की थी. आज फराह खान फिल्म इंडस्ट्री में 37 साल पूरे कर चुकी हैं. फराह खान अपने शानदार काम से नेशनल अवार्ड भी जीत चुकी हैं.

कोरियोग्राफर की पर्सनल लाइफ

Advertisement

फराह खान ने साल 2004 में फिल्ममेकर शिरीष कुंदर का अपना जीवनसाथी बनाया था, जो उम्र में उनसे 8 साल छोटे हैं. फराह ने शिरीष से 7 साल डेट करने के बाद शादी रचाई थी. यह फराह-शिरीष की शादी पहले रजिस्टर्ड हुई, फिर साउथ इंडियन रीति-रिवाज और फिर दोनों का निकाह पढ़ा गया था. इस शादी से फराह और शिरिष के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटियां हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Tirupati Stampede: हादसे पर होने लगी सियासत, YSR Congress ने कहा- तय हो राजनीतिक जवाबदेही